Jun 25, 2024
Credit: Instagram
Credit: Instagram
Credit: Instagram
जया किशोरी की माता-पिता से अपील है कि अगर बेटी शादी को मना करे तो भूलकर भी उससे ये 5 बातें ना कहें:
Credit: Instagram
जया कहती हैं कि अपनी बेटी से ये कतई ना कहें कि ऐसा रिश्ता बार-बार नहीं मिलता। ये बोलकर आप अपनी बेटी को अनजाने में ये महसूस कराते हैं कि वो इस लायक नहीं है कि आगे भी अच्छे रिश्ते मिलते रहेंगे।
Credit: Instagram
बकौल जया पेरेंट्स को अपनी बेटी से ये भी नहीं कहना चाहिए कि शादी की उम्र निकल जाएगी। दरअसल शादी के लिए सही उम्र नहीं सही पार्टनर की जरूरत होती है।
Credit: Instagram
बेटी से ये भी ना कहें कि शादी कर लो नहीं तो हमारे बाद कौन तुम्हारा ध्यान रखेगा। ऐसा बोलकर आप उसे महसूस करवाते हैं कि वो अपना ध्यान खुद नहीं रख सकती। उसे किसी ना किसी सहारे की जरूरत है।
Credit: Instagram
बेटी को ये भी कभी ना कहें कि लड़का बहुत पैसे वाला है। क्योंकि क्या सिर्फ पैसा देखकर किसी के लिए सही जीवनसाथी का चुनाव किया जा सकता है?
Credit: Instagram
जया कहती हैं कि बेटी से ये ना कहें कि शादी की उम्र निकल जाएगी। दरअसल यहां पेरेंट्स का मतलब होता है कि देर करोगी तो बच्चे करने में दिक्कत होगी। तो क्या सिर्फ बच्चे पैदा करना ही शादी में सबसे जरूरी है।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!