​सादे सूट सलवार में गजब की प्यारी लगती हैं जया किशोरी, आलिया-करीना का लुक भी पड़ता है फीका​

Apr 12, 2024

अवनि बागरोला

जरी छापा सूट

बैगनी रंग की बोट नेक गले वाली जरी वर्क कुर्ती में जया जी बेहद प्यारी लग रही हैं। ऐसे सूट संग आप गोल्डन लेगिंग और दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।

Credit: Instagram

Vajan kaise badhaye?

सिल्क बनारसी सूट

बेबी पिंक शेड की ये सिल्क बनारसी फैब्रिक वाली कुर्ती का भी कोई जवाब नहीं है। जया जी ने इसे बेहद खूबसूरत बनारसी दुपट्टे के साथ अनोखे स्टाइल से ड्रेप किया है।

Credit: Instagram

IRCTC Nepal Package

लहरिया सूट

नीले रंग का ये लहरिया सूट भी बहुत ही ज्यादा प्यारा लग रहा है। गर्ल्स इसे प्लाजो संग पहनेंगी तो बहुत ही अच्छा लुक आएगा।

Credit: Instagram

हैवी वर्क कुर्ती

गोल्डन हैवी जरी वर्क वाली ये अनारकली कुर्ती और पीला जरी वर्क, पॉम पॉम डिजाइन वाला दुपट्टा नवरात्रि के हिसाब से बहुत बढ़िया है।

Credit: Instagram

कॉटन सूट

सिंपल सी ये कॉटन की कुर्ती और लाल रंग का शरारा दुपट्टा गर्मियों के लिए परफेक्ट है।

Credit: Instagram

चिकनकारी कुर्ती

चिकनकारी लखनवी वर्क की ये सफेद कुर्ती और दुपट्टा अपने आप में ही बेहद खूबसूरत है।

Credit: Instagram

फ्लोरल कुर्ती

नए स्टाइल के गले के साथ वाली ये फ्लोरल कुर्ती भी बहुत ज्यादा कमाल की लग रही है।

Credit: Instagram

सिंपल सूट

सिंपल छापा वर्क वाली ये कुर्ती और हैवी वर्क का दुपट्टा भी गर्मियों में खूब खिलेगा। गर्ल्स इसे शरारा या पेन्ट्स के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

बांधनी गोटा सूट

गुलाबी रंग का ये बांधनी पैटर्न गोटा पत्ती सूट तो बहुत ही ज्यादा अच्छा है, जया किशोरी जैसे आप भी इसे शरारा या फिर सिंपल लेगिंग संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: D अक्षर से क्यूट बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट नेम

ऐसी और स्टोरीज देखें