Apr 11, 2024

बच्चों से भी भूलकर भी ना कहें ये 4 बातें, जया किशोरी की पेरेंट्स से अपील

Suneet Singh

जया किशोरी

जया किशोरी चर्चित स्पिरिचुअल गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर हैं।

Credit: Instagram

जया किशोरी के लाखों फॉलोवर्स

जया किशोरी को बड़ी तादाद में लोग सुनते और फॉलो करते हैं।

Credit: Instagram

जया किशोरी के मोटिवेशनल कोट्स

जया किशोरी ते ढेरों मोटिवेशनल कोट्स वायरल भी होते हैं।

Credit: Instagram

पेरेंट्स को नसीहत

जया किशोरी ने बताया है कि बच्चों के साथ पेरेंट्स को कैसा व्यवहार करना चाहिए।

Credit: Instagram

बच्चों से भूलकर भी ना कहें ये बातें

बकौल जया किशोरी माता पिता बच्चों से ये बिल्कुल भी ना कहें कि फलाने को मार दो। ऐसा करने से बच्चों की आदत बिगड़ती है। आगे चलकर बच्चे का व्यवहार हिंसक हो सकता है।

Credit: Instagram

बनें सख्त

जया किशोरी कहती हैं कि छोटे-छोटे बच्चों की तोतली जुबान से गाली या गंदे शब्द सुनकर भी कई पेरेंट्स खुश होते हैं। उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

Credit: Instagram

बच्चों के सामने ना करें लड़ाई

जया किशोरी के मुताबिक बच्चों के सामने पेरेंट्स को कभी लड़ाई नहीं करनी चाहिए या फिर किसी और के लिए अपशब्द नहीं कहने चाहिए। क्योंकि बच्चा वही सीखता है जो वो देखता है।

Credit: Instagram

झूठ ना बोलें

बच्चों के सामने झूठ कभी ना बोलें। बच्चा अगर आपको झूठ बोलते देखता है तो उसे लगता है कि ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है।

Credit: Instagram

सही परवरिश से बनेगा सही समाज

जया किशोरी अकसर कहती हैं कि बच्चों को अगर बचपन में ही सही सीख दी जाए तो वह आगे चलकर एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकेगा।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ऐसी दिखती है दुनिया की सबसे महंगी चप्पल, कीमत के आगे नीता अंबानी के जेवर भी फेल

Find out More