Apr 25, 2024

चांद सी चमक के लिए चेहरे पर ये एक खास चीज लगाती हैं जया किशोरी, कर लिजिए नोट

Suneet Singh

जया किशोरी

जया किशोरी ने अपने हुनर के दम पर अपार शोहरत हासिल की है।

Credit: Instagram

रोचक कहानी गमछे की

मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी

बतौर स्पिरिचुअल और मोटिवेशनल स्पीकर, जया किशोरी को हर लगभग हर कोई जानता है।

Credit: Instagram

जया किशोरी की खूबसूरती

जया किशोरी जितनी पॉपुलर हैं उतनी ही खूबसूरत भी हैं। लड़कियां उनकी तरह सुंदर दिखना चाहती हैं।

Credit: Instagram

जया किशोरी का ब्यूटी सीक्रेट

जया किशोरी ने खुद अपने चमकते चेहरे का राज एक इंटरव्यू में खोला है।

Credit: Instagram

दही, हल्दी और बेसन

जया किशोरी के मुताबिक वह बचपन से ही चेहरे पर हल्दी, दही और बेसन का लेप लगाती आ रही हैं।

Credit: Instagram

चांद सा निखार

इस लेप से जया किशोरी त्वचा में चांद सा निखार आया है। इस लेप का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता।

Credit: Instagram

काम की खुशी

इसके अलावा जया किशोरी अपने चेहरे की चमक के पीछे अपने काम की खुशी का भी हाथ बताती हैं।

Credit: Instagram

चेहरे से झलकती है खुशी

जया किशोरी कहती हैं कि जो काम वो करती हैं उससे वो काफी खुश हैं और यही खुशी उनके चेहरे से झलकती भी है।

Credit: Instagram

योग और मेडिटेशन

जया किशोरी नियमित तौर पर योग और मेडिटेशन भी खूब करती हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ​सचिन की लाडली का 'गोरी मेम' अवतार नहीं किसी से कम, सूट-साड़ी छोड़ पहनतीं हैं ऐसे ऐसे कपड़े

Find out More