Feb 22, 2024

​​साड़ी में और भी ज्यादा सुंदर लगती हैं जया किशोरी, कमाल का है कलेक्शन​

रितु राज

जया किशोरी की लोकप्रियता

​जया किशोरी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। वह अध्यात्म की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी हैं।​

Credit: Facebook

लाखों फॉलोवर्स

​जया किशोरी अपने कथा वाचन और भजन से सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। उन्हें बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं।​

Credit: Facebook

ट्रेडिशनल आउटफिट्स

​जया किशोरी जितनी पॉपुलर हैं उतनी ही सुंदर भी हैं। ट्रेडिशनल आउटफिट उनकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं।​

Credit: Facebook

ड्रेसिंग स्टाइल

​कथा वाचन हो या फिर कोई अन्य कार्यक्रम, जया किशोरी अकसर सलवार सूट में दिखती हैं। उनके पास लगभग हर रंग के सूट हैं।​

Credit: Facebook

साड़ी में जया

​जया किशोरी कई बार साड़ी में भी नजर आई हैं। साड़ी में वह किसी अप्सरा सी खूबसूरत लगती हैं।​

Credit: Facebook

जया का कलेक्शन

​जया किशोरी का साड़ी कलेक्शन काफी कमाल का है। साड़ी में उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया में फैंस ने शेयर की हैं।​

Credit: Facebook

पसंदीदा रंग

​जया किशोरी का साड़ी कलेक्शन देखकर लगता है कि गुलाबी रंग उनका पसंदीदा है। उनके पास गुलाबी रंग की कई साड़ियां हैं।​

Credit: Facebook

असली नाम

​बता दें कि जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है। हालांकि लोगों के बीच वह जया किशोरी के नाम से जानी जाती हैं।​

Credit: Facebook

मोटिवेशनल स्पीकर जया

​जया किशोरी अच्छी कथा वाचिका होने के साथ ही शानदार मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उनके मोटिवेशनल कोट्स भी खूब वायरल होते हैं।​

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जेठानी श्लोका से ज्यादा होते हैं छोटी अंबानी बहू के लाड? ससुराल से मिलते हैं ऐसे ऐसे तोहफे

ऐसी और स्टोरीज देखें