Jun 10, 2024
जया किशोरी कहती हैं कि बच्चे को खराब मां-बाप ही करते हैं। उन्होंने कहा कि जब बच्चा अपनी तोतली आवाज गाली देता है, तो आप खूब हंसते हैं और उसे प्यार करते हैं। बस, यहीं से आप अपने बच्चे को गलत आदतें सिखा रहे हैं।
Credit: Instagram
जया का कहना है कि कोई भी मां-बाप अपने बच्चे को डायरेक्टली यानी कि सीधे तौर पर गलत आदतें नहीं सिखाते हैं। उनसे जाने-अनजाने में ही ऐसा होता है।
Credit: Instagram
जैसे कि आप छोटे बच्चे को बोलते हैं कि अंकल को हप्प कर दो, बच्चा अपने नन्हे-नन्हे हाथों से थप्पड़ मार देता है। वही बच्चा जब बड़ा होकर हाथ उठा देता है, तो आप उसे गलत कहते हैं। आपको कम उम्र से ही बच्चे को ऐसी गलत चीजें नहीं सिखानी हैं।
Credit: Instagram
जरूरी नहीं है कि आप खुद जाकर बच्चे को गलत सिखाएं बल्कि वह तो आपको देखकर भी गलत आदतें सीख सकता है।
Credit: Instagram
आप उसके सामने जब कोई गलत बात या अभद्र व्यवहार करते हैं, तो वह उसे सीखकर खुद भी अपना लेता है। एक पैरेंट के तौर पर यहीं आपसे गलती हो रही है।
Credit: Instagram
मां-बाप खुद तो बच्चे को सिखाते हैं कि सच बोलना चाहिए और खुद उसके सामने फोन पर या रिश्तेदारों से बात करते समय झूठ बोलते हैं। ऐसे में बच्चे को लगता है कि झूठ बोलना तो सही है और वो खुद भी इस आदत को सीख लेता है।
Credit: Instagram
आपके घर का माहौल कैसा है, यही बच्चे की परवरिश है। यदि आपके घर का माहौल नेगेटिव है और वहां हर वक्त लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं या आपकी आदत है झूठ बोलना, तो आपके बच्चे भी आपसे ये सीख लेते हैं। बच्चे को अच्छी आदतें सिखाने के लिए पहले आपको खुद उन्हें अपनाना होगा।
Credit: Instagram
बच्चे की परवरिश और संस्कार में 50 पर्सेंट का योगदान मां-बाप का और उनके घर के माहौल का होता है। 50 पर्सेंट योगदान होता है बच्चे के दोस्तों, संगत और बाहर के माहौल का।
Credit: Instagram
आप अपना 50 पर्सेंट देने की पूरी कोशिश करें और बच्चे के सामने गलत काम न करें।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!