Dec 31, 2024

इन चार मौकों पर आपको रहना चाहिए बिल्कुल चुप, नए साल में मान लें जया किशोरी की ये बातें

Suneet Singh

​जया किशोरी​

जया किशोरी अकसर अपने व्याख्यानों के माध्यम से लोगों को खुशहाल जिंदगी के नुस्खे देती रहती हैं।

Credit: facebook

New Year Shayari

​चुप रहना बेहतर​

जया किशोरी कहती हैं कि कभी-कभी चुप रहना शब्दों से ज्यादा बेहतर होता है। कभी-कभी शांति, सही होने से ज्यादा बेहतर होती है।

Credit: facebook

New Year Wishes for Love

​जया किशोरी के मोटिवशनल कोट्स​

जया किशोरी अपनी मोटिवशनल स्पीच में बताती हैं कि जिंदगी में कई बार ऐसा समय आता है, जब हम शांत रहकर परिस्थितियों को अच्छे से संभाल सकते हैं। लेकिन हमारी आक्रामक प्रतिक्रिया सब चीजों को बिगाड़ देती है।

Credit: facebook

​वो चार मौके जब रहना चाहिए चुप​

जया किशोरी के मुताबिक ऐसी चार परिस्थितियों में आपको हमेशा चुप रहना चाहिए। आइए डालते हैं एक नजर:

Credit: facebook

You may also like

क्रश के दिल में भी बजेंगी घंटियां, न्यू ...
न्यूली वेड पर खूब जचेंगी अंकिता की ये सा...

​क्रोध में रहें शांत​

जया कहती हैं कि क्रोध में शांत रहना चाहिए। क्योंकि यह समस्या को सुलझाने की जगह औऱ भी बिगाड़ देगा।

Credit: facebook

​मनोस्थिति का आंकलन करें​


जया किशोरी के मुताबिक कभी भी प्रतिक्रिया देने से पहले अपनी मनोस्थिति का आंकलन करें। आप यह तय कर लें कि आप गुस्से में तो प्रतिक्रिया नहीं दे रहे है।

Credit: facebook

​दोस्ती में चुप रहें​

जया के अनुसार अगर आपकी बातें आपके दोस्ती को नुकसान पहुंचा सकती हैं, तो ऐसे में आपको चुप रहना चाहिए।

Credit: facebook

​ज्ञान के अभाव में​

अधूरा ज्ञान हो तो भी आपको चुप रहना चाहिए। अगर आप बिना पूरी जानकारी के किसी मुद्दे पर टिप्पणी करते हैं आपका माखौल उड़ सकता है।

Credit: facebook

​जया कि��ोरी की इन बातों को जीवन में उतार आप सफलता के शिखर पर पहुंच सकते हैं। ​

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्रश के दिल में भी बजेंगी घंटियां, न्यू ईयर ईव पर बस गर्ल्स पहनें ऐसी गजब ड्रेसेज

ऐसी और स्टोरीज देखें