कब करनी चाहिए शादी? जया किशोरी ने बताया सही समय और कारण

Suneet Singh

Feb 26, 2024

लोकप्रिय जया किशोरी

​जया किशोरी देश की लोकप्रिय कथावाचक और भजन गायिका हैं। जया किशोरी को बड़ी संख्या में लोग सुनते हैं।​

Credit: facebook

तगड़ी फैन फॉलोइंग

​जया किशोरी के फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि देश के लगभग सभी राज्यों में उनके कार्यक्रम होते हैं।​

Credit: facebook

शादी से हैं दूर

​जया किशोरी 30 की उम्र पार कर चुकी हैं। हालांकि जया ने खुद को शादीशुदा जीवन से दूर ही रखा है। ​

Credit: facebook

करेंगी शादी

​जया किशोरी कहती हैं कि वह कोई साधु या संत नहीं हैं, वह शादी जरूर करेंगी लेकिन सही समय आने पर।​

Credit: facebook

शादी को लेकर लोगों की सोच

जया किशोरी कहती हैं कि जब लड़की ज्यादा समझदार हो जाती है, तब लोग कहते हैं कि इसकी शादी कर दो। वहीं, जब लड़का ज्यादा बिगड़ जाता है तो कहते हैं कि इसकी शादी कर दो।

Credit: facebook

कब करनी चाहिए शादी

बकौल जया किशोरी यह सही नहीं है। लड़की भी कुछ सपने लेकर आती है। ऐसा नहीं करना चाहिए। दोनों की शादी तब करें, जब दोनों समझदार हों और दोनों एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए तैयार हों।

Credit: facebook

प्रेम का बंधन है शादी

​वह कहती हैं कि शादी दिखावे के लिए नहीं की जाती है। शादी प्रेम का बंधन है, किसी के साथ जीवन बिताना है। ​

Credit: facebook

किसी और संग बीतेगा जीवन

एक कमरे में एक व्यक्ति के साथ 50-60 साल बिताने हैं। जब दोनों समझदार हों, तब शादी के बारे में सोचना चाहिए।

Credit: facebook

जया किशोरी कब करेंगी शादी

​बात जया किशोरी की करें तो उन्होंने अपनी शादी को लेकर कहा है कि जब उन्हें मनचाहा वर मिल जाएगा तो वह भी शादी कर लेंगी।​

Credit: facebook

jaya kishori marriage family fees netwoth what is right time to marry