Feb 26, 2024
जया किशोरी देश की लोकप्रिय कथावाचक और भजन गायिका हैं। जया किशोरी को बड़ी संख्या में लोग सुनते हैं।
Credit: facebook
जया किशोरी के फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि देश के लगभग सभी राज्यों में उनके कार्यक्रम होते हैं।
Credit: facebook
जया किशोरी 30 की उम्र पार कर चुकी हैं। हालांकि जया ने खुद को शादीशुदा जीवन से दूर ही रखा है।
Credit: facebook
जया किशोरी कहती हैं कि वह कोई साधु या संत नहीं हैं, वह शादी जरूर करेंगी लेकिन सही समय आने पर।
Credit: facebook
जया किशोरी कहती हैं कि जब लड़की ज्यादा समझदार हो जाती है, तब लोग कहते हैं कि इसकी शादी कर दो। वहीं, जब लड़का ज्यादा बिगड़ जाता है तो कहते हैं कि इसकी शादी कर दो।
Credit: facebook
बकौल जया किशोरी यह सही नहीं है। लड़की भी कुछ सपने लेकर आती है। ऐसा नहीं करना चाहिए। दोनों की शादी तब करें, जब दोनों समझदार हों और दोनों एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए तैयार हों।
Credit: facebook
वह कहती हैं कि शादी दिखावे के लिए नहीं की जाती है। शादी प्रेम का बंधन है, किसी के साथ जीवन बिताना है।
Credit: facebook
एक कमरे में एक व्यक्ति के साथ 50-60 साल बिताने हैं। जब दोनों समझदार हों, तब शादी के बारे में सोचना चाहिए।
Credit: facebook
बात जया किशोरी की करें तो उन्होंने अपनी शादी को लेकर कहा है कि जब उन्हें मनचाहा वर मिल जाएगा तो वह भी शादी कर लेंगी।
Credit: facebook