May 22, 2024

बेटी शादी को मना करे तो भूल कर भी ना कहें ये 5 बातें, पेरेंट्स को जया किशोरी की सलाह

Suneet Singh

जया किशोरी

जया किशोरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने ज्ञान और वाणी से खूब शोहरत बटोरी है।

Credit: Insta

जया किशोरी एक सफल स्पिरिचुअल स्पीकर होने के साथ ही पॉपुलर मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।

Credit: Insta

जया किशोरी लगभग हर मुद्दे पर लोगों को सलाह औऱ प्रेरणा देती हैं।

Credit: Insta

जया किशोरी के मोटिवेशनल कोट्स

जया किशोरी ने अपने एक मोटिवेशनल स्पीच में बताया है कि अगर आपकी बेटी शादी के लिए मना करे तो उसे क्या बातें नहीं बोलनी चाहिए।

Credit: Insta

1. ऐसा रिश्ता बार-बार नहीं मिलता

जया कहती हैं कि अपनी बेटी से ये कतई ना कहें कि ऐसा रिश्ता बार-बार नहीं मिलता। ये बोलकर आप अपनी बेटी को अनजाने में ये महसूस कराते हैं कि वो इस लायक नहीं है कि आगे भी अच्छे रिश्ते मिलते रहेंगे।

Credit: Insta

2. यही है शादी की सही उम्र

बकौल जया पेरेंट्स को अपनी बेटी से ये भी नहीं कहना चाहिए कि शादी की उम्र निकल जाएगी। दरअसल शादी के लिए सही उम्र नहीं सही पार्टनर की जरूरत होती है।

Credit: Insta

3. तुम्हारा ध्यान कौन रखेगा

बेटी से ये भी ना कहें कि शादी कर लो नहीं तो हमारे बाद कौन तुम्हारा ध्यान रखेगा। ऐसा बोलकर आप उसे महसूस करवाते हैं कि वो अपना ध्यान खुद नहीं रख सकती। उसे किसी ना किसी सहारे की जरूरत है।

Credit: Insta

4. लड़का बहुत पैसे वाला है

बेटी को ये भी कभी ना कहें कि लड़का बहुत पैसे वाला है। क्योंकि क्या सिर्फ पैसा देखकर किसी के लिए सही जीवनसाथी का चुनाव किया जा सकता है?

Credit: Insta

5. निकल जाएगी उम्र

जया कहती हैं कि बेटी से ये ना कहें कि शादी की उम्र निकल जाएगी। दरअसल यहां पेरेंट्स का मतलब होता है कि देर करोगी तो बच्चे करने में दिक्कत होगी। तो क्या सिर्फ बच्चे पैदा करना ही शादी में सबसे जरूरी है।

Credit: Insta

Thanks For Reading!

Next: मां संग खूब घूमती हैं आराध्या, कब जाती हैं स्कूल? ऐश्वर्या ने बनाया है ये खास स्टडी प्लान

Find out More