इतने सुंदर सूट पहन कथा सुनाती हैं जया किशोरी, सादगी से जीत लेती हैं दिल

रितु राज

Dec 12, 2023

कौन है जया किशोरी?

13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में जन्मी जया किशोरी एक मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं।

Credit: Instagram

एजुकेशन

जया किशोरी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा महादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी कोलकाता से पूरी की। इसके बाद उन्होंने बीकॉम की डिग्री हासिल की।

Credit: Instagram

खूबसूरती और सादगी

जया किशोरी की खूबसूरती और सादगी का हर कोई दीवाना है। वो अपने सिंपल लुक्स से अक्सर फैंस का दिल जीत लेती हैं।

Credit: Instagram

फैशन सेंस

जया किशोरी ज्यादातर सूट पहनना पसंद करती हैं। उनका फैशन सेंस कमाल का है।

Credit: Instagram

एथनिक वियर

जया किशोरी एथनिक वियर कैरी करना बेहद पसंद करती हैं। कई लड़कियां उनके फैशन से इंस्पिरेशन लेती हैं।

Credit: Instagram

साड़ी लवर

सूट के साथ साथ जया किशोरी साड़ी पहनना भी बेहद पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

बहुत ही कम उम्र शुरू किया गाना

जया किशोरी ने बहुत ही कम उम्र में संस्कृत में लिंगाष्ठ्कम, शिव तांडव स्त्रोतम, रामाष्ठ्कम आदि को गाना शुरू कर दिया था।

Credit: Instagram

ब्लैक सूट

ब्लैक कलर की सूट में जया का स्टाइल काफी हटकर लग रहा है। उन्होंने इसे सिंपल तरीके से कैरी किया है।

Credit: Instagram

लाइट पिंक सूट

ऑफिस गोइंग गर्ल्स जया के इस लाइट पिंक कलर के सूट से इंस्पिरेश ले सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महाकाल के पक्के भक्त हैं एमपी के नए सीएम, यहां देखें श्रद्धा से भरी तस्वीरें

ऐसी और स्टोरीज देखें