Jul 13, 2024

जया का रानी हार देख रेखा भी दंग, अंबानियों की पार्टी में ऐश्वर्या की सास ने लूटी महफिल

Suneet Singh

12 जुलाई को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंध गए।

Credit: Instagram

अनंत ने अपनी प्रेमिका राधिका मर्चेंट संग पूरे शान-ओ-शौकत से शादी रचाई।

Credit: Instagram

अनंत की शादी में पूरा बच्चन परिवार भी पहुंचा था।

Credit: Instagram

शादी के जोड़े में अनंत और राधिका दोनों कमाल के लगे।

Credit: Instagram

राधिका मर्चेंट की शादी में जया बच्चन ने रानी हार पहना था। उनका लुक काफी चर्चा में है।

Credit: Instagram

जया ब्लैक, गोल्डन और रेड कलर की ब्लॉक डिटेलिंग वाली साड़ी में बेहद की खूबसूरत लगीं।

Credit: Instagram

वहीं उन्होंने हैवी लेयर वाला रानी हार, स्टड इयररिंग और बैंगल से लुक कंप्लीट किया है।

Credit: Instagram

गोल्डन कढ़ाई

​उनके अटायर पर ब्लॉक बनाते हुए गोल्डन मोटिफ्स लगे हुए हैं, बॉर्डर को गोल्डन कढ़ाई से सजाया गया है।

Credit: Instagram

ऐश्वर्या और अराध्या बच्चन के लुक ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: 100 साल पुरानी साड़ी में महारानी बनीं आलिया भट्ट.. ब्लाउज ऐसा कि ताकती रहीं दीपिका-कियारा

Find out More