May 27, 2024

जौन एलिया की शायरी: बहुत नज़दीक आती जा रही हो, बिछड़ने का इरादा कर लिया क्या

Suneet Singh

हमला है चार सू दर-ओ-दीवार-ए-शहर का, सब जंगलों को शहर के अंदर समेट लो।

Credit: Pexels

ये वार कर गया है पहलू से कौन मुझ पर, था मैं ही दाएँ बाएँ और मैं ही दरमियाँ था।

Credit: Pexels

अब तो उस के बारे में तुम जो चाहो वो कह डालो, वो अंगड़ाई मेरे कमरे तक तो बड़ी रूहानी थी।

Credit: Pexels

हर शख़्स से बे-नियाज़ हो जा, फिर सब से ये कह कि मैं ख़ुदा हूं।

Credit: Pexels

मैं भी बहुत अजीब हूँ इतना अजीब हूँ कि बस, ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं।

Credit: Pexels

ज़िंदगी किस तरह बसर होगी, दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में।

Credit: Pexels

सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं, और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं।

Credit: Pexels

बहुत नज़दीक आती जा रही हो, बिछड़ने का इरादा कर लिया क्या।

Credit: Pexels

कौन इस घर की देख-भाल करे, रोज़ इक चीज़ टूट जाती है।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: संडे ऐसे बिताती हैं राहा के साथ आलिया भट्ट, करती हैं ये खास काम

Find out More