Jul 27, 2024

Jaun Eliya Shayari: बहुत नज़दीक आती जा रही हो, बिछड़ने का इरादा कर लिया क्या

Suneet Singh

जो गुज़ारी न जा सकी हम से, हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है।

Credit: Pexels

मैं भी बहुत अजीब हूं इतना अजीब हूं कि बस, ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं।

Credit: Pexels

मेरी बांहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले, अब बहुत देर में आज़ाद करूंगा तुझ को

Credit: Pexels

कितनी दिलकश हो तुम कितना दिल-जू हूं मैं, क्या सितम है कि हम लोग मर जाएंगे।

Credit: Pexels

उस गली ने ये सुन के सब्र किया, जाने वाले यहां के थे ही नहीं।

Credit: Pexels

कैसे कहें कि तुझ को भी हम से है वास्ता कोई, तू ने तो हम से आज तक कोई गिला नहीं किया।

Credit: Pexels

कौन इस घर की देख-भाल करे, रोज़ इक चीज़ टूट जाती है।

Credit: Pexels

ये मुझे चैन क्यूं नहीं पड़ता, एक ही शख़्स था जहान में क्या।

Credit: Pexels

इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊं, वरना यूं तो किसी की नहीं सुनी मैं ने।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: सावन में घर जन्मी लक्ष्मी तो रखें ये अनोखे नाम, मिलेगी राजकुमारी जैसी जिंदगी

Find out More