Jul 27, 2024
Jaun Eliya Shayari: बहुत नज़दीक आती जा रही हो, बिछड़ने का इरादा कर लिया क्या
Suneet Singhजो गुज़ारी न जा सकी हम से, हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है।
मैं भी बहुत अजीब हूं इतना अजीब हूं कि बस, ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं।
मेरी बांहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले, अब बहुत देर में आज़ाद करूंगा तुझ को
कितनी दिलकश हो तुम कितना दिल-जू हूं मैं, क्या सितम है कि हम लोग मर जाएंगे।
उस गली ने ये सुन के सब्र किया, जाने वाले यहां के थे ही नहीं।
कैसे कहें कि तुझ को भी हम से है वास्ता कोई, तू ने तो हम से आज तक कोई गिला नहीं किया।
कौन इस घर की देख-भाल करे, रोज़ इक चीज़ टूट जाती है।
ये मुझे चैन क्यूं नहीं पड़ता, एक ही शख़्स था जहान में क्या।
इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊं, वरना यूं तो किसी की नहीं सुनी मैं ने।
Thanks For Reading!
Next: सावन में घर जन्मी लक्ष्मी तो रखें ये अनोखे नाम, मिलेगी राजकुमारी जैसी जिंदगी
Find out More