चूहे बिन बुलाए मेहमान की तरह घर में आते हैं और फिर डेरा जमाकर बैठ जाते हैं।
Credit: iStock
चीजों को पहुंचाते हैं नुकसान
डेरा डालने के बाद चूहे खाने-पीने की चीजों से लेकर कपड़ों तक को नुकसान पहुंचाते हैं।
Credit: iStock
छुटकारा पाने का जापानी तरीका
चूहों के आतंक से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के नुस्खे अपनाते हैं लेकिन फिर भी छुटकारा नहीं मिल पाता। ऐसे में आज हम आपको घर से चूहे भगाने के जापानी तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
Credit: iStock
पेपरमिंट
चूहों को भगाने के लिए आप पेपरमिंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुदीने में न सिर्फ एक स्ट्रॉन्ग स्मेल होती है, बल्कि एक अलग तरह की ताजगी भी होती है जिसे चूहे दूर भागते हैं।
Credit: iStock
ऐसे करें इस्तेमाल
कॉटन बॉल को पेपरमिंट ऑयल में भिगोकर उन हिस्सों में रखें जहां सबसे ज्यादा चूहे आते हैं।
Credit: iStock
वाइट सिरका
इसके अलावा आप पेपरमिंट ऑयल में वाइट सिरका और डिटर्जेंट मिलाकर छिड़काव भी कर सकते हैं।
Credit: iStock
दालचीनी
पेपरमिंट ऑयल दालचीनी, सिट्रोनेला और नीलगिरी जैसे ऑयल मिलाकर इसे छिड़काव करने से भी चूहे तुरंत भाग जाएंगे।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: क्या खा कर 64 की उम्र में भी इतने फिट और जवान दिखते हैं CJI डी वाई चंद्रचूड़