Apr 20, 2023

EID पर गर्ल्स ट्राई करें Jannat Zubair के ये देसी लुक्स, चांद रात पर लगेंगी चांद सी प्यारी

अवनि बागरोला

टैसल वाला लहंगा

ईद पर जन्नत जुबैर का ये मल्टीकलर की थ्रेड टैसल्स वाला लहंगा बेहद प्यारा लगेगा। लहंगे के साथ आप मैचिंग के बजाय कोई सीक्वेंस की चोली पहन सकती हैं।

Credit: Instagram-Jannat-Zubair

बैंगनी शरारा

ईद पर शरारा बहुत ही प्यारा लगता है, गर्ल्स शव्वाल के चांद का दीदार कर पर्पल कलर की ये फ्रॉक पैटर्न कुर्ती और नेट का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

Credit: Instagram-Jannat-Zubair

काली साड़ी

ईद उल फितर 2023 के मौके पर गर्ल्स जन्नत जैसी ये खास कॉटन की काली साड़ी को मिरर वर्क वाले हैवी ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram-Jannat-Zubair

मैरून लहंगा

एथनिक लुक के लिए जन्नत का ये मैरून रंग का लहंगा एकदम परफेक्ट चॉइस है।

Credit: Instagram-Jannat-Zubair

पीली कुर्ती

पीली फ्रॉक पैटर्न की ये कुर्ती बहुत ही देसी वाइब्स दे रही है, आप भी ईद पर इस कुर्ती को धोती पैन्ट और दुपट्टे के साथ पहन सकती हैं।

Credit: Instagram-Jannat-Zubair

बैंगनी साड़ी

ग्लॉस वाली ये गहरे बैंगनी रंग की साड़ी गर्ल्स पर खूब जचेगी, क्लासी लुक के लिए आप किसी लाइट कंट्रास्ट के ब्लाउज पर ये साड़ी ड्रेप कर सकती हैं।

Credit: Instagram-Jannat-Zubair

ग्लिटर वाला लहंगा

आसमानी नीले और ग्रे रंग की ग्लिटर वाले इस स्टाइलिश लहंगे में भी गर्ल्स बेहतरीन लगेंगी। ईद के लिए डिजाइनर टॉप वाला लहंगा बढ़िया रहेगा।

Credit: Instagram-Jannat-Zubair

हल्के सीक्वेंस की साड़ी

बेज शेड की ये सीक्वेंस की लाइन वाली साड़ी को जन्नत ने प्लीट्स स्टाइल में ड्रेप किया है। गर्ल्स इसे डार्क शेड के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

Credit: Instagram-Jannat-Zubair

हैवी वर्क लहंगा

हैवी गोल्डन वर्क वाला ये फ्लेयर पैटर्न के लहंगे को जन्नत ने ब्लू स्टाइलिश चोली के साथ पेयर किया है। गर्ल्स ईद पर इस लहंगे को ट्रेडिशनल तरीके से स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram-Jannat-Zubair

Thanks For Reading!

Next: EID 2023: रश्मि देसाई के इन 10 रॉयल साड़ी लुक्स को करें ट्राय