Jul 13, 2023
अवनि बागरोलाटीना और रिया डाबी दोनों ही बहनों का रिश्ता बहुत ही प्यारा है, अक्सर दोनों साथ हंसती खिलखिलाती नजर आती हैं।
Credit: Instagram
दोनों बहने साथ साथ खूब शॉपिंग डेट्स पर भी जाया करती हैं, और साथ क्वालिटी टाइम बिताती हैं।
Credit: Instagram
रिया अक्सर ही बहन और जीजा के साथ परिवार की तरह प्यारा समय बिताती हैं।
Credit: Instagram
टीना-रिया का रिश्ता बहनों के साथ साथ पक्की सहेलियों वाला भी है, दोनों हर समय एक दूसरे को सपोर्ट करती हैं।
Credit: Instagram
अक्सर दोनों ही सोशल मीडिया पर बचपन की प्यारी प्यारी फोटोज शेयर करती रहती हैं।
Credit: Instagram
दोनों बहने एक दूसरे की खुशियों में शरीक होती हैं, रिया टीना से सबको अपने परिवार को प्रायोरिटी देना सीखना चाहिए।
Credit: Instagram
फोटोज में साफ है कि, दोनों एक दूसरे की बाहों में कितनी खुश नजर आती हैं।
Credit: Instagram
दोनों बहनों की स्टाइलिंग भी काफी एक जैसी ही है, उनका ये सिंपल और सुंदर रूप ही उन्हें सबसे अलग बनाता है।
Credit: Instagram
बेशक एक हजारों में मेरी बहना है गाना डाबी सिस्टर्स के लिए ही बनाया था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स