फूलों का तारों का सबका कहना है.. एक हजारों में टीना की बहना है, देखें Pics

Jul 13, 2023

अवनि बागरोला

शानदार सिस्टर्स

टीना और रिया डाबी दोनों ही बहनों का रिश्ता बहुत ही प्यारा है, अक्सर दोनों साथ हंसती खिलखिलाती नजर आती हैं।

Credit: Instagram

शॉपिंग बडीज

दोनों बहने साथ साथ खूब शॉपिंग डेट्स पर भी जाया करती हैं, और साथ क्वालिटी टाइम बिताती हैं।

Credit: Instagram

प्यारा परिवार

रिया अक्सर ही बहन और जीजा के साथ परिवार की तरह प्यारा समय बिताती हैं।

Credit: Instagram

पक्की सहेलियां

टीना-रिया का रिश्ता बहनों के साथ साथ पक्की सहेलियों वाला भी है, दोनों हर समय एक दूसरे को सपोर्ट करती हैं।

Credit: Instagram

बचपन की यादें

अक्सर दोनों ही सोशल मीडिया पर बचपन की प्यारी प्यारी फोटोज शेयर करती रहती हैं।

Credit: Instagram

खुशियों में शिरकत

दोनों बहने एक दूसरे की खुशियों में शरीक होती हैं, रिया टीना से सबको अपने परिवार को प्रायोरिटी देना सीखना चाहिए।

Credit: Instagram

लग जा गले

फोटोज में साफ है कि, दोनों एक दूसरे की बाहों में कितनी खुश नजर आती हैं।

Credit: Instagram

सिंपल और सुंदर

दोनों बहनों की स्टाइलिंग भी काफी एक जैसी ही है, उनका ये सिंपल और सुंदर रूप ही उन्हें सबसे अलग बनाता है।

Credit: Instagram

एक हजारों में मेरी बहना

बेशक एक हजारों में मेरी बहना है गाना डाबी सिस्टर्स के लिए ही बनाया था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बागवानी का भी शौक रखती हैं ये हसीनाएं! खाती हैं किचन गार्डन में उगी सब्जियां

ऐसी और स्टोरीज देखें