Jul 16, 2023
अवनि बागरोलामुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की बहू कृशा शाह अंबानी के नैन-नक्श बेशक बहुत सुंदर हैं।
Credit: Instagram
पिछले साल शादी के बंधन में बंधे अनमोल और कृशा शादी के जोड़े में कमाल लग रहे हैं। कृशा पर लाल रंग काफी सूट कर रहा है।
Credit: Instagram
टीना और कृशा दोनों का रिश्ता बहुत खास है, सास बहू देसी अंदाज में ठुमका मारती बहुत प्यारी लग रही हैं।
Credit: Instagram
कृशा का ये कॉकटेल नाइट वाला लैवेन्डर लुक बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है, साड़ी ड्रेस संग कृशा ने डायमंड पहने हैं।
Credit: Instagram
बॉडी फिट ड्रेस भी कृशा पर खूब जच रहा है, आप भी अंबानी बहू जैसे कपड़े पार्टीज में फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Credit: Instagram
सास-ससुर और पति संग कृशा का ये सफारी लुक भी खूब अच्छा लग रहा है। स्पोर्टी पैन्ट और बुट्स में कृशा टीना को भी कांटे की टक्कर दे रही हैं।
Credit: Instagram
नीले बांधनी स्टाइल के लहंगे में कृशा के कजरारे नैन और कातिल अदाएं खूब ऊभरकर बाहर आ रही हैं।
Credit: Instagram
सास संग ट्विनिंग कर रही कृशा सलवार कुर्ती और हैवी वेलवेट के दुपट्टे में गजब ढा रही हैं।
Credit: Instagram
वूलन स्कर्ट टॉप वाला कृशा का ये लुक भी बहुत बेहतरीन लग रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स