सफेद लंहगे के साथ ये गलती कर बैठी नीता अंबानी की दुलारी, फोटो जूम करके देख रहे लोग

Srishti

Jul 16, 2024

अंबानी की लाडली

नीता अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी अपने स्टाइल स्टेटमेंट्स को लेकर वर्ल्ड फेमस हैं। राधिका अपन हर लुक सेे लोगों को इंप्रेस करती हैं।

Credit: instagram

राधिका मर्चेंट का मंगलसूत्र

अनंत की शादी

ईशा के भाई अनंत अंबानी की शादी में भी कुछ ऐसा ही हुआ। ईशा ने अपने स्टाइल से हर किसी को अपना दीवाना बनाया। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसने लोगों को कन्फ्यूज कर दिया।

Credit: instagram

सुहाना खान ने पहने शनाया के कपड़े

ईशा का नवरत्न हार

ईशा अंबानी ने अनंत-राधिका के आशीर्वाद फंक्शन में सफेद कलर का लहंगा पहना। इस लहंगे के साथ अंबानी परिवार की लाडो ने नवरत्न हार भी स्टाइल किया।

Credit: instagram

ईशा के इयररिंग्स

ईशा के इस हार में रूबी, पोल्की डायमंड और पन्ने जड़े थे। लेकिन फिर भी उनके अलग-अलग कलर वाले इयररिंग्स ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया।।

Credit: instagram

नया फैशन या गलती?

ईशा के लुक को देख अब हर कोई कंफ्यूज है कि क्या ये कोई नया फैशन ट्रेंड है या फिर ईशा ने गलती से ऐसा किया है।

Credit: instagram

हरा और सफेद

ईशा के एक कान में हरे रंग की इयररिंग है तो दूसरे कान में सफेद रंग की। आपने इसके पहले शायद ही ऐसा फैशन कहीं देखा हो।

Credit: instagram

ग्रेस के साथ कर रहीं इंप्रेस

बता दें कि ईशा ने ये नया फैशन ट्रेंड शुरू किया है, जिसे को काफी ग्रेस के साथ कैरी कर रही हैं। ईशा का कॉन्फिडेंस इस लुक में चार चांद लगा रहा है।

Credit: instagram

कैसे करें स्टाइल

अगर आपको भी ऐसे फैशन ट्रेंड को फॉलो करना है तो आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि इयररिंग्स के दोनों ही रंग आपके कपड़ों और जूलरी से मैच करने चाहिए। नहीं तो कॉम्बिनेशन बिगड़ा हुआ लगेगा।

Credit: instagram

डिजाइनर ब्लाउज

इसके पहले भी ईशा अंबानी ने ऐसा ही एक ट्रेंड शुरू किया था, जब उन्होंने अनंत राधिका की प्री-वेडिंग में हैवी ब्लाउज कैरी किया था।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: छप्पर फाड़ डिमांड में है अंबानी बहुओं के ये ब्लाउज.. तीसरा वाला तो है सावन के लिए बेस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें