​प्री वेडिंग में ही ईशा अंबानी ने पहन डाले थे इतने करोड़ के कपड़े, इस लहंगे में लूटी महफिल​

May 1, 2024

अवनि बागरोला

फिश कट लहंगा

भाई की प्री वेडिंग में ईशा ने लाल रंग का सीक्वेंस फिश कट लहंगा पहना था। ऑफ शोल्डर केप पैटर्न की चोली के साथ ईशा ने जालीदार एमरल्ड हार पहना था।

Credit: Instagram

UP Famous Saree design

स्टोन वर्क लहंगा

हैवी गोल्डन लहंगे पर मल्टीकलर स्टोन वर्क वाला ये घेरदार लहंगा भी खूब फैशन में है। हॉल्टर नेक लुक वाली चोली भी गजब ढा रही है।

Credit: Instagram

Latest Blouse design

जरी लहंगा

दुल्हन से ज्यादा ईशा अंबानी इस आइवरी जरी लहंगे में जम रही थीं। प्रिंसेस स्टाइल दुपट्टा के साथ डायमंड और हैवी एमरल्ड की ज्वेलरी का भी जवाब नहीं।

Credit: Instagram

गहनों का लहंगा

लाल गोल्डन जरी का ये लहंगा भी खूब सुर्खियों में रहा है, लहंगे के साथ ईशा ने असली हीरे, रूबी तो बेशकीमती रत्नों से लदा डिजाइनर ब्लाउज पहना था।

Credit: Instagram

चिकनकारी लहंगा

चिकनकारी पैटर्न का ये हैवी रफल टैसल वाला लहंगा भी गजब का है, बोट नेक ब्लाउज का लुक भी खिल रहा है।

Credit: Instagram

ब्लैक गाउन

लहंगे ही नहीं गाउन ड्रेस में भी ईशा ने दुल्हन वाला ग्लैमर चुराया था। टर्टल नेक पैटर्न का ये गाउन भी क्लासी लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

स्लिट ड्रेस

स्लिट ब्रालेट पैटर्न की ये ड्रेस भी बहुत कातिल लुक दे रही है।

Credit: Instagram

बार्बी गाउन

ए लाइन पैटर्न का ये ब्लश पिंक ट्यूब बार्बी गाउन भी खूब वायरल हुआ था। सगाई में ब्राइड्स इसे जरूर ट्राई करें

Credit: Instagram

सफारी लुक

सफारी के लिए ईशा का ये कार्गो पैंट और स्टोन वर्क कॉर्सेट टॉप भी गजब लगा था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल, बस सरसों के तेल में मिलाकर लगाएं ये सफेद चीज

ऐसी और स्टोरीज देखें