Mar 13, 2024

मॉम ड्यूटी निभाती दिखीं ईशा अंबानी, करोड़पति होकर भी FREE की टी-शर्ट पहन पहुंची स्कूल

Srishti

बच्चों के प्री-स्कूल

ईशा अंबानी इन दिनों बिजनेस संभालने के साथ-साथ मॉम ड्यूटी भी बखूबी निभाती दिख रही हैं। उनके जुड़वां बच्चों आदिया और कृष्णा ने इसी सोमवार से प्री-स्कूल शुरू किया है।

Credit: instagram

मालपुआ रेसिपी

पपाराजी ने किया स्पॉट

ऐसे में बच्चों को स्कूल ड्रॉप और पिक करने जा रही ईशा अंबानी को पपाराजी स्पॉट कर रहे हैं। आज भी उन्हें बच्चों के स्कूल के पास स्पॉट किया गया है।

Credit: instagram

स्कूल की दीवार

ईशा, आदिया और कृष्णा के स्कूल की दीवार से लगाकर उनका इंतजार करते दिखीं। बच्चों को स्कूल से वापस घर लाने गईं ईशा का लुक बेहद कूल लग रहा है।

Credit: instagram

IRCTC Holi Package

यूनिवर्सिटी की टी-शर्ट

बच्चों को स्कूल से पिक करने गईं ईशा अपनी यूनिवर्सिटी येल यूनिवर्सिटी की टी-शर्ट पहने दिखीं। सफेद रंग की लूज टी-शर्ट को उन्होंने ब्लू लेगिंग्स के साथ पेअरअप किया था।

Credit: instagram

लूज पोनी टेल

ईशा के फुटवियर की बात करें तो उन्होंने पिंक, व्हाइट कलर का स्पोर्ट्स शूज पहन रखा था। बालों को लूज तरीके से पोनी टेल बनाए ईशा काफी सिंपल और कूल लग रही थीं।

Credit: instagram

पहला दिन

इससे पहले दिन ईशा को जींस, टी-शर्ट में बच्चों को स्कूल ड्रॉप करते स्पॉट किया था। ईशा व्हाइट और ब्लैक रंग की राउंड नेक स्ट्राइप्ड टी-शर्ट और वाइड लेग जींस में दिखी थीं।

Credit: instagram

डेनिम फ्रॉक

इस दौरान उनकी बेटी आदिया डेनिम फ्रॉक में और बेटे कृष्णा सफेद टी-शर्ट और ग्रे- शॉर्ट्स में नजर आए थे।

Credit: instagram

सिंपल कुर्ता

वहीं, बच्चों के स्कूल के पहले दिन ईशा पति आनंद पीरामल के साथ बच्चों को ड्रॉप करने गई थीं। इस दौरान उन्होंने सिंपल सा कुर्ता पहन रखा था जो कि फैंस को काफी पसंद आया।

Credit: instagram

कब मां बनीं ईशा

बता दें कि ईशा ने आदिया और कृष्णा को 19 नवंबर 2022 को जन्म दिया था। दोनों एक साल 3 महीने के हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: चूड़ा सेरेमनी से फेरों तक, यहां देखें सुरभि चंदना का वेडिंग एल्बम

Find out More