Jun 6, 2024
Avni Bagrolaराधिका मर्चेंट का ये पीला पत्ती प्रिंट वाला ऑर्गेंजा का सूट और दुपट्टा बहुत खूबसूरत लुक दे रहा है। ऐसी चुन्नी का डिजाइन गर्मियों में बेस्ट लगता है, श्लोका के पास भी ऐसे पैटर्न का सूट है।
Credit: Instagram
गोल्डन ज़री वर्क वाला राधिका का ये सूट दुपट्टा खूब वायरल हुआ था। हैवी लुक की चुन्नी तलाश रही हैं, तो ये लुक बेस्ट है। अंबानी बड़ी बहू श्लोका के पास भी ऐसी कुर्ती है।
Credit: Instagram
ज़री गोटा वर्क की गोल गले वाली कुर्ती के साथ नीता अंबानी ने ट्रेडिशनल पटोला वर्क का दुपट्टा स्टाइल किया है। ऐसे लुक के कपड़े ईशा और राधिका दोनों भी पहनना पसंद करती हैं।
Credit: Instagram
सिल्क फैब्रिक में नेट और ज़री वर्क का ये सूट दुपट्टा सेट भी कमाल का लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
गोटा पत्ती वर्क का ये ईशा अंबानी का सूट भी खूब वायरल हुआ था। हालांकि सूट से ज्यादा इन दिनों पिस्ता ग्रीन कलर के दुपट्टों का फैशन है।
Credit: Instagram
सफेद फ्लोरल लीफ प्रिंट की ये ऑर्गेंजा कुर्ती भी इन दिनों अंबानी लेडीज के बीच खूब ट्रेंड में चल रही है।
Credit: Instagram
थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाली कुर्ती और नेट ऑर्गेंजा का दुपट्टा श्लोका पर भी खिला खिला लुक दे रहा है।
Credit: Instagram
चिकनकारी लखनवी बुनाई में ये पीच पिंक शेड का श्लोका सूट बेहद हसीन लग रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स