अंबानियों की बेटी होकर ऐसे कपड़े-गहने पहनतीं हैं ईशा, स्टाइल देख मां-भाभी भी हैरान
अवनि बागरोला
ईशा अंबानी
ईशा अंबानी अक्सर अपने स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि अंबानियों की लाडली भी अपने गहने-कपड़े रिपीट कर पहनतीं हैं। खुद की शादी में भी उन्होंने ऐसा किया था।
Credit: Instagram
मां की साड़ी
ईशा के वेडिंग लहंगे के साथ वाला पल्ला नीता अंबानी की शादी की साड़ी जैसा ही था।
Credit: Instagram
ब्लाउज और ज्वेलरी
इस तरह का वेलवेट ब्लाउज ईशा ने साड़ी संग भी पहना है और ये ग्रीन एमरल्ड कुंदन का चोकर भी वो कई अलग आउटफिट्स संग फ्लॉन्ट कर चुकी हैं।
Credit: Instagram
एम्ब्रॉयडरी लहंगा
ईशा अंबानी ने ये सेम लहंगा भाई की शादी के फंक्शन के लिए भी स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
स्टाइलिंग
ईशा ने पिंक लहंगा और पफी स्लीव्स वाली चोली को एक बार डायमंड तो एक बार ग्रीन एमरल्ड चोकर संग स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
महंगा नेकलेस
कपड़ों के साथ साथ ईशा गहने भी रिपीट करती हैं।
Credit: Instagram
करोड़ों का हार
ईशा के इस हार की कीमत 165 करोड़ रुपये हैं, जिसे वे साड़ी लहंगे के साथ फ्लॉन्ट करती हैं।
Credit: Instagram
ग्रीन एमरल्ड
इस लग्जरी ग्रीन एमरल्ड के हार को ईशा समेत नीता और श्लोका ने भी स्टाइल किया है।
Credit: Instagram
स्टाइल क्वीन
हालांकि एक ही ज्वेलरी को भी ईशा बहुत ही जबरदस्त अंदाज में फ्लॉन्ट करतीं हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पड़ोसन का जलकर होगा बुरा हाल, बस पहने 2024 की ये स्टाइलिश साड़ियां