Dec 3, 2022

हनीमून कपल्स के लिए IRCTC लाया पैकेज, हफ्तेभर के लिए करें रोमांस

दीपक पोखरिया

रोमांटिक अंडमान हॉलीडेज-गोल्ड है हनीमून टूर पैकेज का नाम

आईआरसीटीसी के इस हनीमून पैकेज का नाम है रोमांटिक अंडमान हॉलीडेज-गोल्ड। कपल्स इस हनीमून पैकेज को बुक कर अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

Credit: iStock

8 दिसंबर से है हनीमून पैकेज की शुरुआत

आईआरसीटीसी के इस हनीमून पैकेज की शुरुआत 8 दिसंबर से है। ऐसे में जिन लोगों की शादी दिसंबर के पहले हफ्ते में हो रही है वो इस पैकेज को ले सकते हैं।

Credit: iStock

पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट से शुरू होगा हनीमून पैकेज

आईआरसीटीसी के इस हनीमून पैकेज की शुरुआत पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट से होगी।

Credit: iStock

6 रात और 7 दिन का है ये हनीमून टूर पैकेज

ये हनीमून टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का होगा। आपको कई पर्यटन स्थलों पर ले जाया जाएगा। बच्चे वाले लोग भी कुछ अतिरिक्त शुल्क देकर पैकेज बुक कर सकते हैं।

Credit: iStock

56,600 रुपए प्रति व्यक्ति है किराया (सबसे महंगा)

कपल्स के लिए इस हनीमून टूर पैकेज का किराया प्रति व्यक्ति 56,600 रुपए है, जो कि इस टूर पैकेज में सबसे ज्यादा है।

Credit: iStock

32,100 रुपए प्रति व्यक्ति है किराया (सबसे सस्ता)

कपल्स के लिए इस हनीमून टूर पैकेज का किराया कम से कम प्रति व्यक्ति 32,100 रुपए है, जो कि इस टूर पैकेज में सबसे सस्ता है।

Credit: iStock

पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक द्वीप और नील द्वीप घूम सकेंगे कपल्स

आईआरसीटीसी के इस हनीमून टूर पैकेज में आप पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक द्वीप और नील द्वीप घूम सकेंगे।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: शक्ल के लिए ट्रोल हो चुकी हैं ये एक्ट्रेस, मिला था बदसूरत का टैग