बॉलीवुड वालों को कॉपी करती हैं ये पाकिस्तानी हसीनाएं, एक ने तो उधार मांगा था ब्राइडल लहंगा

Mar 20, 2024

अवनि बागरोला

माहिरा खान का ब्लैक लुक

पाकिस्तानी हसीनाएं अक्सर ही बॉलीवुड ब्यूटीज को फैशन के मामले में कांटे की टक्कर देती हैं। हालांकि बहुत बार पाकिस्तान वालों के लुक्स देसी हसीनाओं की कॉपी भी लगते हैं।

Credit: Instagram

दीपिका सी साड़ी

माहिरा खान की काली साड़ी काफी हद तक दीपिका की साड़ी जैसी ही थी। दोनों ने साड़ी को ओपन पल्ला स्टाइल के ड्रेप के साथ कैरी किया था।

Credit: Instagram

आएज़ा खान

पाकिस्तानी आएजा खान का ये लुक बहुत ही कमाल का लग रहा है।

Credit: Instagram

माधुरी को किया कॉपी

आएजा का लुक माधुरी के आजा नच ले वाले वायरल लुक की डिट्टो कॉपी ही था।

Credit: Instagram

इकरा अजीज

सुनो चंदा वाली पाकिस्तानी हसीना इकरा अजीज का लाल ब्राइडल लहंगा प्रियंका के शादी के लहंगे से बिल्कुल मैच कर रहा था।

Credit: Instagram

प्रियंका का चुराया लुक

प्रियंका ने भी शादी में चटक लाल लहंगा पहना था। इकरा के ब्लाउज की स्लीव्स और लेंथ थोड़ी बस थोड़ी सी लंबी थी, बाकि पूरा लुक पीसी जैसा ही था।

Credit: Instagram

सजल अली

बॉलीवुड में भी अच्छा नाम कर चुकी सजल अजी का ये पोल्का डॉट वाला ड्रेस बॉलीवुड हसीनाओं ने भी कई बार पहना है।

Credit: Instagram

बिल्कुल दीपिका सा

नीले रंग का ये पोल्का डॉट वन शोल्डर वाला ड्रेस बिल्कुल ही सजल के लुक जैसा था।

Credit: Instagram

रमशा खान

दुल्हन वाले अवतार में रमशा खान बहुत हद तक अनुष्का शर्मा जैसा लग रहा था।

Credit: Instagram

ज्वेलरी थी सेम

रमशा की ज्वेलरी बिल्कुल ही अनुष्का की पिंक कुंदन ज्वेलरी जैसी ही थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: NCR में यहां आलिशान घर में रहते हैं एल्विश यादव, दुबई घर का भी करा चुके हैं टूर

ऐसी और स्टोरीज देखें