मां बन IPS नवजोत सिमी ने छलकाया नूर, बच्चे की तस्वीर देख हो जाएगा प्यार
अवनि बागरोला
IPS नवजोत सिमी
खूबसूरती में आलिया-करीना को मात देने वाली पटना की IPS नवजोत सिमी अपने काम और सुंदरता को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
Credit: Instagram
पति भी प्यारे
नवजोत सिमी के पति IAS तुषार सिंघला भी काफी हैंडसम हैं।
Credit: Instagram
मां बनीं नवजोत
हाल ही में नवजोत ने अपने प्रेगनेंट होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो में नवजोत बहुत प्यारे अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं।
Credit: Instagram
दिया जन्म
नवजोत ने बहुत ही प्यारे से क्यूट बेबी को जन्म दिया है। फोटोज में बच्चे की मासूमियत देख आपको भी बेबी से प्यार हो ही जाएगा।
Credit: Instagram
लिखा प्यारा नोट
बेबी की तस्वीरें शेयर करते हुए नवजोत ने बच्चे के लिए बहुत ही प्यारा सा नोट भी लिखा था।
Credit: Instagram
खुशी का नहीं ठिकाना
बेबी के जन्म के बाद IAS-IPS का ये जोड़ा बहुत खुश है, इंस्टाग्राम पर नवजोत ने लिखा कि कैसे अभी जिंदगी में बहुत प्यार करना, जीना और कितनी चीजों को शुक्र मनाना बाकी है।
Credit: Instagram
बेबी को बताया चमत्कार
क्यूट बेबी संग प्यारी सी तस्वीर में नवजोत ने अपने न्यू बॉर्न को मिरेकल यानी चमत्कार कहा है।
Credit: Instagram
टीना डाबी भी बनीं मां
नवजोत के साथ अभी कुछ समय पहले ही टीना डाबी की प्रेगनेंसी की खबरे भी खूब सुर्खियों में रही है।
Credit: Instagram
बेटे को दिया था जन्म
टीना डाबी ने बेटे को जन्म को दिया है, मौसा मनीष संग इस फोटो में टीना का बेबी खूब क्यूट लग रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: निखरी त्वचा के लिए नाभि में डालें ये तेल, ऐश जैसी शाइन करेंगी स्किन