Apr 18, 2025
इस खास नाम से जानी जाएंगी केएल राहुल की बेटी, मतलब जान हार बैठेंगे दिल
Suneet Singh
क्रिकेटर केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने पहली बार अपनी बेटी की एक झलक दिखाई है।
Credit: Instagram
बता दें कि इसी साल 24 मार्च को आथिया ने नन्ही परी को जन्म दिया था।
Credit: Instagram
फैंस लंबे वक्त से आथिया की बेटी की झलक देखने को बेचैन थे।
Credit: Instagram
राहुल और आथिया ने ना सिर्फ बेटी की झलक दिखाई है बल्कि उसका नाम भी बताया है।
Credit: Instagram
You may also like
मिट्टी का घड़ा खरीदते समय इन बातों का रख...
किचन Exhaust Fan हो गया है काला और चिपचि...
कपल ने अपने प्यारी सी बेटी को Ivaarah (इवारा) नाम दिया है।
Credit: Instagram
इवारा जितना खूबसूरत नाम है इसका मतलब भी उतना ही प्यारा है।
Credit: Instagram
इवारा का मतलब होता है ईश्वर का उपहार। वैसे भी बच्चे भगवान की ही देन होते हैं।
Credit: Instagram
फैंस को राहुल और आथिया की बेटी का नाम बेहद यूनीक और प्यारा लग रहा है।
Credit: Instagram
बता दें कि राहुल और आथिया की शादी 23 जनवरी 2023 को बड़े धूमधाम से हुई थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: मिट्टी का घड़ा खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, फ्रिजर से निकलेंगे मटके
ऐसी और स्टोरीज देखें