Jun 25, 2023

दुनिया भर में भारतीय खाने की धाक, ये ढाबा बना टॉप रेस्टोरेंट

Aditya Singh

भारत एक बार फिर लाजवाब डिश के लिए अपना परचम बुलंद करने में कामयाब रहा है।

Credit: social-media/istock

हाल ही में दुनिया के 150 प्रसिद्ध रेस्तरां की लिस्ट जारी की गई है।

Credit: social-media/istock

जिसमें भारत के भी कई रेस्तरां और ढ़ाबा शामिल हैं।

Credit: social-media/istock

इस लिस्ट में भारत का अमरीक सुखदेव ढ़ाबा टॉप पर है।

Credit: social-media/istock

यहां के पराठे दुनियाभर में मशहूर हैं।

Credit: social-media/istock

इसके अलावा लखनऊ के टुंडे कबाबी, पीटर कैट जैसे रेस्तरां भी शामिल हैं।

Credit: social-media/istock

वहीं कोझिकोड के पैरागॉन रेस्तरां को 11वां सबसे प्रसिद्ध रेस्तरां घोषित किया गया है।

Credit: social-media/istock

यहां की बिरियानी को सबसे स्वादिष्ट व्यंजन में से एक बताया गया है।

Credit: social-media/istock

बता दें इस रेस्तरां की शुरुआत आजादी से पहले यानी 1939 में की गई थी।

Credit: social-media/istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एथनिक लुक में गजब ढाती हैं अनुपमा की 'पाखी', देखें 10 क्लासी लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें