पाना चाहती हैं तैमूर की अम्मी की तरह निखरी त्वचा, तो ऐसे करें कॉफी का इस्तेमाल

रितु राज

Oct 25, 2023

स्किन के लिए कॉफी

कॉफी सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है। स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में कॉफी बेहद कारगर माना जाता है।

Credit: istock/Instagram

एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर

एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर कॉफी डैमेज सेल्स को ठीक करने में मददगार साबित होता है।

Credit: istock/Instagram

कॉफी पाउडर और शहद फेस पैक

कॉफी पाउडर में शहद और विटामिन-E की कैप्सूल डालकर पेस्ट तैयार करें और इसे डार्क सर्कल्स पर लगाएं। इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है।

Credit: istock/Instagram

कॉफी और चीनी फेस पैक

कॉफी में चीनी और नारियल तेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन ग्लो करेगी।

Credit: istock/Instagram

कॉफी और दही

झुर्रियों से निजात पाने के लिए कॉफी पाउडर में दही मिलाकर लगाएं।

Credit: istock/Instagram

कॉफी पाउडर और दूध

फेस पैक बनाने के लिए कॉफी पाउडर में कोको पाउडर, दूध, शहद और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और फेस पर अप्लाई करें। इससे पिंपल की समस्या दूर होगी।

Credit: istock/Instagram

कॉफी पाउडर और एलोवेरा जेल

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कॉफी पाउडर में फ्रेश एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे फेस पर अप्लाई करें।

Credit: istock/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुर्गा पूजा में बॉलीवुड हसीनाओं में हुई साड़ी जंग, किसका लुक रहा बेस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें