बाज अपनी गहरी नजर शक्ति और होशियारी के लिए जाना जाता है
Credit: iStock
बाज़ से लें प्रेरणा
ऐसे में अगर आप जीवन में कामयाबी हासिल करना चाहते हैं तो बाज़ से प्रेरणा ले सकते हैं।
Credit: iStock
अपने लक्ष्य पर करें फोकस
बाज़ आसमान में ऊंचाई से ही अपने शिकार पर ध्यान केंद्रित करने और उन्हें मरने की क्षमता रखता है। ऐसे में आपको भी अपने लक्ष्य पर फोकस रखना चाहिए।
Credit: iStock
पास्ट में ना उलझें
बाज़ कभी भी मरे हुए जानवर का मांस नहीं खाता है। हमेशा अपने लिए नया शिकार करता है। ऐसे में आपको सीखना चाहिए जीवन में सफल होने के लिए जरूरी है कि आप पास्ट की बातों में न उलझें।
Credit: iStock
परिस्थितियों से ना डरें
ऐसा माना जाता है कि बाज़ को तूफान पसंद होते हैं। आप इनसे सीख सकते हैं कि परिस्थितियां कैसी भी हो उससे नहीं डरना चाहिए।
Credit: iStock
शिकार की तैयारी
बाज हमेशा अपने शिकार की तैयारी करता है। ठीक इसी तरह आपको भी अपने गोल्स की पूरी तैयारी करनी चाहिए।
Credit: iStock
समय के साथ आदते बदलें
बाज जब बूढ़ा हो जाता है तब अपने पुराने पंख खुद बाहर निकालता है, ताकि नए पंख आ सके। इससे आप सीख सकते हैं कि समय के साथ उन आदतों को छोड़ देना चाहिए।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सिंपल से हैवी तक, ट्रेंड में हैं ऐसे सोने के चेन, देखें 10 लेटेस्ट GOLD CHAIN DESIGNS