दरवाजे से आने वाली आवाज कर रही है परेशान, तो इन जुगाड़ु टिप्स से पाएं छिटकारा
Ritu raj
दरवाजे से आवाज
बारिश के मौसम में दरवाजे फूल जाते हैं, जिससे दरवाजे से आवाज आने लगती है।
Credit: iStock
परेशान करती है आवाज
दरवाजे से निकलने वाली ये आवाज काफी परेशान करती है।
Credit: iStock
छुटकारा कैसे पाएं
इस आवाज से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के ट्रिक्स अपनाते हैं, लेकिन फिर भी छुटकारा नहीं मिल पाता है।
Credit: iStock
अपनाएं ये ट्रिक
ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इस आवाज से छुटकारा पा सकते हैं।
Credit: iStock
You may also like
Jaya Kishori Quotes: हर हाल में कदम चूमे...
गेहूं-मैदा नहीं इस चीज से बनी ब्रेड खाते...
कब्ज़ों को चिकना करें
दरवाजे के कब्ज़ों में जंग लगने या सूखने के कारण आवाज़ आ सकती है। ऐसे में थोड़ा सा सरसों का तेल या नारियल का तेल कब्ज़ों में डालें और दरवाजे को कई बार खोलें और बंद करें।
Credit: iStock
ढीले स्क्रू कसें
कई बार कब्ज़ों के स्क्रू ढीले हो जाते हैं, जिससे दरवाजा हिलता है और आवाज़ करता है। एक स्क्रूड्राइवर की मदद से सभी स्क्रू को कस लें।
Credit: iStock
साबुन का उपयोग करें
साबुन भी दरवाजे से आने वाली आवाज को बंद करने का एक अच्छा घरेलू उपाय है। साबुन में मौजूद चिकनाई दरवाजे को आसानी से खुलने और बंद होने में मदद करती है।
Credit: iStock
दरवाज़े के निचले हिस्से की जांच करें
कभी-कभी दरवाज़े का निचला हिस्सा फर्श से रगड़ता है, जिससे आवाज़ आती है। ऐसे में इसकी समय समय पर जांच करते रहे।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Jaya Kishori Quotes: हर हाल में कदम चूमेगी सफलता, जीवन में उतार लें जया किशोरी की ये बातें