Oct 2, 2024
Avni Bagrolaबनारसी चोली तो पोल्का डॉट वाला ये लहंगा काफी वायरल हुआ था। क्या आप कपड़े देखकर पहचान सकते हैं कि, ये लहंगा किस हसीना ने पहना था। अगर आपका भी जवाब कजरा रे की ऐश्वर्या है तो आप वाकई काफी फिल्मी हैं।
Credit: Instagram
स्वीटहार्ट नेक वाली ये पतले स्ट्रेप की बेहद खूबसूरत लाल मिनी फ्रॉक भी खूब सुंदर लुक दे रही है। बो डिजाइन और पर्ल वर्क के साथ फेमस बॉलीवुड हीरोइन ये ड्रेस अपनी डेब्यू फिल्म में पहनी थी। जी हां ये स्टूडेंट ऑफ द ईयर की आलिया भट्ट हैं।
Credit: Instagram
अगर आपके ब्लैक स्टेर और ग्रीन स्कार्फ तो काला पठानी पहने हुए हीरोज को पहचान लिया तो आप पक्के फिल्मी कहलाएंगे। ये दोनों ही आउटफिट्स काफी वायरल हुए हैं, पहला वाला जब वी मेट से शाहिद कपूर का लुक है, तो दूसरा कभी खुशी कभी गम से शाहरुख खान का है।
Credit: Instagram
हिंदी सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक ये लुक भी खूब सुर्खियों में रहा है। लाल लॉन्ग स्कर्ट, वाइट बैलून स्लीव्स का टॉप और उसके साथ ब्लैक डोरी वाला कॉर्सेट आज तक गर्ल्स पहनना पसंद करती हैं। जी हां ये जब वी मेट की करीना हैं।
Credit: Instagram
वाइट रफल प्लीट्स वाला मिनी स्कर्ट ब्लू वाइट डीप हॉल्टर नेक वाला ब्रालेट स्टाइल बॉडीसूट जिसपर खास स्टोन जड़े थे खूब वायरल हुआ है। क्या आप भी पहचान गए कि ये धूम की ऐश्वर्या हैं।
Credit: Instagram
मल्टीकलर की ऑम्ब्रे शिफॉन साड़ियों में ये एक्ट्रेस आज कल खूब ट्रेंड में है। स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज तो क्लासी साड़ी का ट्रेंड भी इसी फिल्म से आया है। जी हां ये रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की आलिया हैं।
Credit: Instagram
स्क्वेयर नेक ब्लाउज ओपन पल्ला शिफॉन साटन की साड़ियों में टीचर बनी ये हिरोइन अच्छे अच्छों का दिल ले गई थी। ये मै हूं ना की सुष्मिता सेन हैं।
Credit: Instagram
वाइब्रेंट टॉम बॉय कपड़ों का ट्रेंड इसी हिरोइन ने हिट किया था। मिनी स्कर्ट, पैंट तो टी शर्ट वाले लुक्स भी भारत में यहीं से वायरल हुए हैं। ये कुछ कुछ होता है कि काजोल हैं।
Credit: Instagram
प्लाजो पैंट्स, फॉर्मल लुक का काला कुर्ता और दुपट्टा स्टोल देख आपने भी पीकू की दीपिका को पहचान ही लिया होगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स