Mar 18, 2023
कुलदीप राघवआईएएस अधिकारी तुषार सिंगला इन दिनों चर्चा में हैं। तुषार सिंगला पंजाब के रहने वाले हैं। वह साल 2015 पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी हैं।
Credit: Instagram
तुषार सिंगला ने 14 फरवरी 2020 को डॉ. नवजोत सिमी से शादी की थी। डॉ. नवजोत सिमी बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं।
Credit: Instagram
आईएएस अधिकारी तुषार सिंगला और आईपीएस डॉ. नवजोत सिमी ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं।
Credit: Instagram
डॉ. नवजोत सिमी पंजाब (Punjab) की रहने वाली हैं। 21 दिसंबर 1987 को पंजाब के गुरुदासपुर में पैदा हुईं नवजोत की शुरुआती पढ़ाई पंजाब के पाखोवाल के मॉडल पब्लिक स्कूल से हुई। नवजोत ने डॉक्टरी छोड़कर उन्होंने सिविल सेवा की राह चुनी।
Credit: Instagram
डॉ. नवजोत सिमी ने आईएएस तुषार सिंगला से उनके ऑफिस में शादी की थी। वेलेंटाइन डे 2020 पर दोनों ने शादी की। नवजोत सिमी पटना में एसपी और आईएएस तुषार सिंगला पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बतौर एसडीओ कार्यरत थे। नवजोत पटना से हावड़ा पहुंची और तुषार के कार्यालय में ही नजदीकी लोगों की मौजदूगी में दोनों ने शादी रचा ली।
Credit: Instagram
तुषार 2015 बैच के हैं और नवजोत 2018 बैच की। पंजाब के बरनाला के रहने वाले तुषार बंगाल में तैनात थे और उन्हें पता चला कि गुरदासपुर की कोई नवजोत सिमी हैं, जो कि पंजाब की हैं, वे आईपीएस के लिए सिलेक्ट हुई हैं। इसके बाद कुछ वक्त बात दोनों की कैजुअल जान पहचान हुई और बात करते करते दोनों दोस्त बन गए।
Credit: Instagram
दोनों बात करते करते एक दूसरे को पसंद करने लगे और फिर मिलना शुरू हुआ। पहली डेट पर तुषार नवजोत को पटना के एक रेस्टोरेंट लेकर गए थे। यहां उन्होंने सूप और खाना ऑर्डर किया। मजेदार बात ये है कि दोनों बिना खाना खाए वापस हुए क्योंकि उसका टेस्ट बहुत खराब था।
Credit: Instagram
काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने यह तय किया कि अब शादी कर लेते हैं। दोनों एक राज्य से थे, दोनों का कल्चर एक था और दोनों का जॉब प्रोफाइल भी एक।
Credit: Instagram
तुषार और सिमी आज के नौजवानों के लिए प्रेरणा हैं। वह करियर की दृष्टि से और रिलेशनशिप की दृष्टि से एक आदर्श हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स