Tina Dabi से लेकर रेनू राज तक, इन IAS अधिकारियों ने झेला तलाक का दर्द

कुलदीप राघव

Aug 18, 2023

आईएएस की निजी जिंदगी

देश में कई ऐसे IAS अधिकारी हैं जिनकी पारिवारिक जिंदगी सही नहीं रही।

Credit: Instagram

गुलजार की शायरी

जिंदगी की परीक्षा

यूपीएएसी सिविल सेवा परीक्षा जैसे मुश्किल एग्जाम को पास करने वाली कई महिला अधिकारी जिंदगी की परीक्षा में डगमगा गईं।

Credit: Instagram

टीना डाबी

देश में कई ऐसे IAS अधिकारी हैं जिनकी पारिवारिक जिंदगी सही नहीं रही। चर्चित आईएएस टीना डाबी का नाम इसी लिस्ट में है।

Credit: Instagram

पहली शादी टूटी

टीना डाबी ने आईएएस अतहर आमिर खान से लव मैरिज की लेकिन तीन साल में उनका तलाक हो गया। फिर उन्होंने आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी की।

Credit: Instagram

आईएएस रेनू राज

देश की खूबसूरत आईएएस में गिनी जाने वालीं रेनू राज ने साल 2022 में दूसरी शादी रचाई। उन्होंने IAS श्रीराम वेंकटरमन (Sriram Venkitaraman) से शादी की थी। उनकी पहली शादी नहीं चली।

Credit: Instagram

आईएएस अनन्या दास

आईएएस अनन्या दास की पहली शादी कोरापुट कलेक्टर अब्दाल अख्तर से हुई थी लेकिन यह ज्यादा दिन तक नहीं चली। इसके बाद उन्होंने आईएएस चंचल राणा से दूसरी शादी की।

Credit: Instagram

आईएएस पूजा सिंघल

पूजा सिंघल ने झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी राहुल पुरवार से शादी की थी। कुछ समय बाद पारिवारिक विवाद के चलते दोनों का तलाक हो गया।

Credit: Instagram

आईएएस स्वधा देव सिंह

आईएएस स्वधा देव सिंह ने पुरी के कलेक्टर समर्थ वर्मा से दूसरी शादी रचाई थी। इससे पहले स्वधा देव सिंह ने आईएएस चंचल राणा से शादी की थी।

Credit: Instagram

शैलबाला मार्टिन

मध्य प्रदेश कैडर की IAS ऑफिसर शैलबाला मार्टिन (Shailbala Martin) ने 57 की उम्र में पत्रकार राकेश पाठक से शादी की थी। हालांकि यह उनकी पहली शादी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मध्य प्रदेश की फेमस मिठाई जिसके CM शिवराज भी हैं दीवाने, नाम सुनकर मुंह में आ जाएगा पानी

ऐसी और स्टोरीज देखें