तलाक के बाद कैसी हो गई थी IAS टीना डाबी की जिंदगी, ऐसे संभाला खुद को

TNN Lifestyle Desk

Jul 14, 2023

मां बनने वाली हैं टीना डाबी

जैसलमेर की कलेक्टर, आईएएस टीना डाबी मां बनने वाली हैं। उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर जयपुर तबादला मांगा है।

Credit: Instagram

Tina Dabi Diet Plan

सितंबर में देंगी बच्चे को जन्म

टीना डाबी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर रही हैं। जानकारी के अनुसार, वह सितंंबर महीने में बच्चे को जन्म देंगी।

Credit: Instagram

Tina Dabi Love Story

टीना की दूसरी शादी

टीना डाबी ने बीते साल अप्रैल महीने में राजस्थान कैडर के आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी थी।

Credit: Instagram

अतर आमिर खान से पहली शादी

प्रदीप से पहले टीना डाबी की अपने बैच के सेकंड टॉपर, आईएएस अतहर आमिर खान शादी हुई थी।

Credit: Instagram

दोनों की यूपीएससी रैंक

साल 2015 की सिविल सेवा परीक्षा में टीना डाबी ने टॉप किया था और अतहर आमिर खान सेकंड टॉपर थे।

Credit: Instagram

ट्रेनिंग के दौरान आए करीब

ट्रेनिंग के दौरान टीना डाबी और अतहर आमिर खान करीब आए और दोनों प्यार कर बैठे।

Credit: Instagram

2018 में हुई शादी

साल 2018 में दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी काफी धूमधाम से हुई थी लेकिन 2021 में दोनों एक दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो गए।

Credit: Instagram

दर्दभरा अनुभव

टीना डाबी ने खुद बताया था कि तलाक के बाद उनकी हालत कैसी हो गई थी। टीना ने कहा, तलाक बहुत दर्दभरा अनुभव है। ये आपको इमोशनली खाली कर देता है।

Credit: Instagram

ऐसे आईं दर्द से बाहर

टीना ने आगे बताया कि तलाक के दर्द से उभरने के लिए उन्होंने खुद को काम में बहुत व्यस्त रखा और परिवार के साथ समय बिताया।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: P अक्षर से बेबी ब्वॉय के लिए ये हैं बेस्ट निकनेम

ऐसी और स्टोरीज देखें