Sep 10, 2023
पीच पिंक शेड का ये सीक्वेंस वर्क वाला गाउन सूट बहुत ही प्यारा लग रहा है। मॉम टू बी इसमें जमकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Credit: Instagram
एलिगेंट लुक वाली सीक्वेंस की साड़ी को मॉम टू बी ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप कर सकती है।
पर्पल रंग की ये सिल्क की साड़ी को इशिता दत्ता ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है। गोल्डन ब्लाउज भी इस साड़ी के साथ काफी खिलेगा।
पीले रंग की साड़ी और गुलाबी रंग का कंट्रास्ट ब्लाउज भी काफी अच्छा लग रहा है। प्रेगनेंट लेडीज गोदभराई में ऐसा देसी लुक क्रिएट कर सकती हैं।
पेस्टल शेड की ये साटन और हल्के रफल वाली साड़ी भी कुछ कम नहीं लग रही है। कंट्रास्ट का ब्लाउज इस साड़ी संग वाइब्रेंट लुक देगा
लहरिया चुन्नी और गोटा पत्ती वर्क का लहंगा बहुत ही कमाल का लुक दे रहा है। देसी रॉयल लुक टू बी मॉम्स पर खूब खिलेगा।
टीना डाबी जैसा ये फ्लोरल पैटर्न का मस्टर्ड येलो सूट और दुपट्टा काफी सिंपल और सुंदर लुक दे रहा है।
प्रेगनेंट लेडीज गौहर खान जैसे पटियाला सूट में भी बहुत कमाल लगेंगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स