Sep 16, 2023

​देसी लुक फ्लॉन्ट करने में हिरोइनों से कम नहीं है टीना-रिया डाबी, देखें सूट लुक्स

अवनि बागरोला

बनारसी शरारा के साथ टीना डाबी की ये छापा पैटर्न की गुलाबी कुर्ती और दुपट्टा बहुत ही कमाल लग रहा है।

Credit: instagram

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई

लेयर वाली ये हरी कुर्ती और उसके साथ गरारा व कंट्रास्ट के दुपट्टे का कॉम्बिनेशन भी कुछ कम नहीं लग रहा है।

Credit: instagram

विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

फॉर्मल लुक

सिंपल कट स्लीव्स की कुर्ती और सफेद पैन्ट वाला ये फॉर्मल लुक भी काफी अच्छा लग रहा है।

Credit: instagram

लैवेन्डर कुर्ती

सिंपल और सुंदर लुक के लिए रिया की ये लैवेन्डर वाली कुर्ती बहुत ही कमाल की है। आप इसे प्लाजो या शरारा के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: instagram

मल्टीकलर कुर्ती

बेबी शॉवर के लिए रिया और टीना दोनों ने ही मल्टीकलर कुर्तियां फ्लॉन्ट की थी।

Credit: instagram

प्रिंटेड सूट

प्रिंटेड पैटर्न की ये कुर्ती और पेन्ट भी कुछ कम नहीं लग रही है। गर्ल्स इसे सॉलिड रंग की लेगिंग के साथ भी पहन सकती हैं।

Credit: instagram

अनारकली

नीले रंग का ये अनारकली सूट और पेस्टल गुलाबी दुपट्टा टीना पर खूब खिल रहा है। आप इसे गोल्डन प्लाजो चुन्नी पर भी पहन सकती हैं।

Credit: instagram

फ्लोरल सूट

पिंक कलर का ये फ्लोरल सूट और सिंपल पैन्ट काफी अच्छी लग रही है। आप इसे ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: instagram

साटन की कुर्ती

गहरे नीले रंग की ये साटन की कुर्ती और मल्टीकलर का दुपट्टा बेशक कमाल लग रहा है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टीना डाबी बनी मां, सितंबर में जन्मे बेबी ब्वॉय का रखें ये नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें