Mar 24, 2023

फिल्मी है IAS सृष्टि देशमुख- नागार्जुन गौड़ा की लव स्टोरी, ऐसे हुआ प्यार

कुलदीप राघव

कौन हैं सृष्टि देशमुख

साल 2018 में आयोजित UPSC परीक्षा में सृष्टि देशमुख ने AIR 5 वां स्थान हासिल किया था। 28 मार्च 1995 को कस्तूरबा नगर ,भोपाल में उनका जन्म हुआ था।

Credit: Instagram/Facebook

23 की उम्र में कारनामा

मात्र 23 साल की आयु में इन्होंने IAS परीक्षा में 5 वां स्थान और महिला वर्ग में इन्होने पहला स्थान प्राप्त किया था। इनके पिता पेशे से एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं और माता सुनीता देशमुख प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका हैं।

Credit: Instagram/Facebook

लव स्टोरी की चर्चा

आईएएस सृष्टि देशमुख अपनी एजुकेशन के अलावा लव स्टोरी को लेकर चर्चा में रहती हैं। गूगल पर उनकी प्रेम कहानी को लेकर काफी सर्च किया जाता है।

Credit: Instagram/Facebook

आईएएस नागार्जुन गौड़ा से की शादी

सृष्टि देशमुख ने 23 अप्रैल 2022 को आईएएस डॉ नागार्जुन बी गोड़वा से विवाह किया था। दोनों की पहली मुलाकात मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग के दौरान हुयी थी।

Credit: Instagram/Facebook

धीरे धीरे हो गया प्यार

प्रशिक्षण के दौरान पहले दोनों की जान पहचान हुई, फिर दोस्ती हुई और प्रशिक्षण पूरा होते होते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया ।

Credit: Instagram/Facebook

वायरल हैं फोटोज

IAS सृष्टि देशमुख और आईएएस डॉ नागार्जुन बी गोड़वा की हल्दी, मेहंदी और शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं।

Credit: Instagram/Facebook

मध्य प्रदेश कैडर है

सृष्टि और नागार्जुन दोनों अलग स्टेट के रहने वाले हैं, मगर शादी के चलते अब दोनों की पोस्टिंग भी समान कैडर में हो गई है। अब दोनों मध्य प्रदेश कैडर में ही हैं।

Credit: Instagram/Facebook

जबरदस्त फैन फॉलोइंग

सृष्टि देशमुख सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और आए दिन फोटोज साझा किया करती हैं। इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं।

Credit: Instagram/Facebook

पहली पोस्टिंग

सृष्टि देशमुख की पहली पोस्टिंग MP के डिंडोरी में assistant collector के रूप में हुई थी। वहीं उनके पति डॉ. नागार्जुन गौड़ा को मणिपुर कैडर मिला था।

Credit: Instagram/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कम समय में बनना है अमीर तो आजमाएं बाबा नीम करोली बाबा के बताए ये 3 उपाय

ऐसी और स्टोरीज देखें