बेहद खास है IAS सृष्टि जयंत देशमुख की लव स्टोरी, बैचमेट पर हार बैठी थी दिल

रितु राज

Jan 4, 2024

सृष्टि-नागार्जुन की लव स्टोरी

सृष्टि जयंत देशमुख और नागार्जुन बी गौड़ा की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है।

Credit: Instagram

IRCTC Karnataka PKG

मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस

सृष्टि जयंत देशमुख और नागार्जुन बी गौड़ा मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

Credit: Instagram

Weight Loss Tips

कैसे हुई मुलाकात

सृष्टि और नागार्जुन की मुलाकात लाल बहादूर शास्त्री प्रशासन अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी।

Credit: Instagram

IRCTC Kerala PKG

पहले दोस्ती फिर प्यार

शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई। फिर प्यार और बाद में दोनों ने शादी रचाई।

Credit: Instagram

2021 में हुई सगाई

आईएएस सृष्टि देशमुख और नागार्जुन बी गौड़ा की सगाई अगस्त 2021 में हुई थी

Credit: Instagram

2022 में हुई शादी

अप्रैल 2022 में सृष्टि जयंत देशमुख ने आईएएस नागार्जुन बी गौड़ा से शादी रचाई थी।

Credit: Instagram

सृष्टि जयंत देशमुख

2019 बैच की आईएएस अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख भोपाल की रहने वाली हैं।

Credit: Instagram

नागार्जुन बी गौड़ा

वहीं आईएएस नागार्जुन बी गौड़ा मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं। उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई की है। इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बने हैं।

Credit: Instagram

2018 में यूपीएससी

उन्होंने 2016 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में 418वीं रैंक लाकर आईएएस बने हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इतने करोड़ की मालकिन है एक साल की राहा कपूर, आराध्या को मिलेगी इतनी प्रॉपर्टी

ऐसी और स्टोरीज देखें