Jul 19, 2023

Tina Dabi को खूबसूरती में मात देती हैं IAS सृष्टि देशमुख, देखें ग्लैमरस फोटोज

रितु राज

आईएएस सृष्टि देशमुख

साल 2018 में पहले अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली आईएएस सृष्टि देशमुख किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं।

Credit: Instagram

हासिल की 5वीं रैंक

उन्होंने 5वीं रैंक हासिल की थी। उनकी सक्सेस स्टोरी युवाओं को काफी इंस्पायर करती है।

Credit: Instagram

सृष्टि देशमुख का जन्म

आईएएस सृष्टि देशमुख का जन्म 28 मार्च 1996 को भोपाल में हुआ था। उनके पिता जयंत देशमुख एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं।

Credit: Instagram

IAS डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से की शादी

IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने अपने ही बैचमेट साथी IAS डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से लव मैरिज की है। 24 अप्रैल 2022 को दोनों ने शादी की थी।

Credit: Instagram

खूबसूरत सृष्टि

आईएएस सृष्टि देशमुख की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है।

Credit: Instagram

Tina Dabi को देती हैं मात

खूबसूरती के मामले में आईएएस सृष्टि देशमुख Tina Dabi को भी मात देती हैं।

Credit: Instagram

खूबसूरत तस्वीरें

सोशल मीडिया पर अक्सर आईएएस सृष्टि देशमुख खूबसूरत तस्वीरें वायरल होते रहती है।

Credit: Instagram

स्टाइल स्टेटमेंट

सृष्टि का स्टाइल स्टेटमेंट भी कमाल का है। वो इंडियन वियर कैरी करना बेहद पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

येलो साड़ी लुक

येलो कलर की साड़ी में सृष्टि बेहद क्यूट लग रही हैं। प्यारी सी स्माइल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रही है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: बाहुबली की राजमाता के 10 आइकॉनिक साड़ी लुक्स