Jan 3, 2024

खूबसूरती में टीना डाबी को टक्कर देती हैं ये IAS, सूट साड़ी में लगती हैं बेमिसाल

रितु राज

कौन है परी बिश्नोई?

परी बिश्नोई राजस्थान कैडर की IAS अधिकारी हैं। उनका जन्म राजस्थान के बीकानेर जिले में हुआ था।

Credit: Instagram

Saturday Morning Wishes

परी की फैमिली

परी के दादा 4 बार गांव के सरपंच रहे हैं। उनके पिता मनीराम एडवोकेट हैं और उनकी मां सुशीला अजमेर में जीआरपी थानाधिकारी हैं।

Credit: Instagram

Valentine's Day Package

एजुकेशन

परी ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से हासिल की है। वहीं उन्होंने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की।

Credit: Instagram

पोस्ट ग्रेजुएशन

ग्रेजुएशन के बाद परी ने अजमेर के एमडीएस विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में पीजी किया।

Credit: Instagram

2019 में क्लियर किया UPSC

साल 2019 में परी ने अपने तीसरे प्रयास में UPSC भी पास की। उन्होंने ऑल इंडिया में 30वीं रैंक हासिल की थी।

Credit: Instagram

शादी के बंधन में बंधी परी

परी हाल ही में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पौत्र भव्य बिश्नोई संग शादी के बंधन में बंधी हैं।

Credit: Instagram

22 दिसंबर को हुई शादी

दोनों की शाही शादी 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में हुई।

Credit: Instagram

1 मई को हुई थी सगाई

बता दें कि हरियाणा के पूर्व CM चौधरी भजनलाल के पोते और आदमपुर सीट से विधायक भव्य बिश्नोई और परी बिश्नोई की सगाई 1 मई को हुई थी।

Credit: Instagram

खूबसूरत परी

परी बेहद खूबसूरत हैं। खूबसूरती के मामले में वो IAS टीना डाबी को भी मात देती हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ससुर आमिर की परछाई हैं होने वाले दामाद जी, लुक्स में देते हैं बॉलीवुड वालों को मात

Find out More