IAS परी बिश्नोई से हुआ बीजेपी MLA को प्यार, प्रीवेडिंग शूट वायरल

कुलदीप राघव

May 5, 2023

शादी कर रहीं परी बिश्नोई

देश की सबसे खूबसूरत महिला आईएएस की लिस्ट में शामिल परी बिश्नोई शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।

Credit: Instagram/Twitter

राजस्थान की रहने वाली हैं परी

परी बिश्‍नोई राजस्‍थान के बीकानेर के नोखा की रहने वाली हैं। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2019 में 30वीं रैंक हासिल की थी और वर्तमान में सिक्किम के गंगटोक में तैनात हैं।

Credit: Instagram/Twitter

कौन हैं परी के होने वाले पति

परी बिश्‍नोई के होने वाले पति भव्‍य बिश्‍नोई हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर सीट से भाजपा विधायक हैं। भव्य विश्नोई हरियाणा विधानसभा के सबसे युवा विधायक हैं।

Credit: Instagram/Twitter

हो गई सगाई

भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते हैं। उनके पति पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई हैं। 2 मई को नोखा स्थित बिश्‍नोई समाज के मंदिर मुक्ति धाम मुकाम में दोनों की सगाई की रस्‍में पूरी हुईं।

Credit: Instagram/Twitter

प्रीवेडिंग शूट वायरल

इसी बीच भव्य बिश्नोई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्री वेडिंग शूट की तस्वीरें साझा की हैं।

Credit: Instagram/Twitter

मिट्टी के टीले पर किया प्रपोज

प्रीवेडिंग शूट की तस्वीरों में भव्य बिश्नोई अपनी मंगेतर परी बिश्‍नोई को मिट्टी के एक टीले पर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं।

Credit: Instagram/Twitter

खूबसूरत लग रही जोड़ी

फोटोशूट में दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। भव्य जहां कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं, वहीं परी लाल रंग का सूट पहने दिख रही हैं।

Credit: Instagram/Twitter

भव्य कर चुके हैं सगाई

परी से पहले भव्य बिश्नोई ने महरीन पीरजादा से सगाई की थी और इस बात का बिश्नोई समुदाय ने विरोध कर दिया था। इसके बाद भव्य बिश्नोई और महरीन पीरजादा की सगाई टूट गई।

Credit: Instagram/Twitter

सोशल मीडिया पर एक्टिव

परी बिश्नोई इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी शादी की खबर सुनकर उनके फॉलोअर्स बधाई दे रहे हैं।

Credit: Instagram/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जया किशोरी से लेकर चित्रलेखा तक, फैशन में आलिया को मात देती हैं ये कथा वाचक

ऐसी और स्टोरीज देखें