Mar 13, 2025
दिव्या मित्तल उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले की डीएम हैं। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहने वालीं IAS अफसर हैं।
Credit: facebook
दिव्या मित्तल ने हाल ही में पैरेंटिंग को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे बच्चों की परवरिश करना चाहिए।
Credit: facebook
इससे पहले भी दिव्या मित्तल लोगों को पैरेंटिंग टिप्स दे चुकी हैं। आइए डालते हैं नजर:
Credit: facebook
बकौल दिव्या सबसे पैरेंट्स बच्चों को बताएं कि वह कुछ भी कर सकते हैं। यह बात बार-बार बोलें कि उन्हें इसपर भरोसा हो जाए। यही भरोसा उनकी जिंदगी संवारेगा।
Credit: facebook
दिव्या कहती हैं कि अपने बच्चों को गिरने दें। गिरकर खुद ही संभलने दें। इससे वह जीवन की कठिनाइयों का सामना करना सीख जाएंगे।
Credit: facebook
दिव्या मित्तल मानती हैं कि जितना हो सके बच्चों को प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने दें। हर बार जीतेंगे ये जरूरी नहीं। लकिन असफलताओं को हैंडल करना जरूर सीख जाएंगे।
Credit: facebook
दिव्या कहती हैं कि बच्चों को उपलब्ध संसाधनों का लाभ उठाने दें। जो चीजें आपको नहीं मिल पाई उस कमी की मानसिकता को बच्चों पर ना थोपें
Credit: facebook
दिव्या मित्तल के अनुसार बेटियों को समझाएं कि उसकी आवाज मायने रखती है, भले ही वह कांपती हुई हो। इससे उसका आत्मविश्वास मजबूत होगा और वह दुनिया का सामना करने लायक बन पाएगी।
Credit: facebook
बकौल दिव्या मित्तल बच्चे हमारी असफलताओं से धैर्य सीखते हैं। उन्हें दिखाएं कि गिरना ठीक है। लेकिन जरूरी है गिर कर फिर उठ खड़े होना।
Credit: facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स