​खूब चाव से समोसा चट कर जाते हैं ये सितारे, फायदे-नुकसान जान होगी सिट्टी पिट्टी गुल

Sep 8, 2023

अवनि बागरोला

स्ट्रीट फुड का चस्का

बेशक आपको भी पानी पुरी से लेकर जलेबी, चाट पकौड़ी, कचौरी, समोसे जैसे स्ट्रीट फुड का चस्का होगा ही होगा।

Credit: Pexels

समोसे का नाश्ता

खट्टी मीठी और तीखी चटनी के साथ सुबह के नाश्ते में समोसा चाट का जायका बहुत ही गजब का होता है।

Credit: Pexels

सेलेब्स का फेवरेट

यही नहीं ऋतिक रोशन से लेकर सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण तक को भी समोसा खाने का बड़ा शौक है।

Credit: Pexels

नहीं है अनहेल्दी?

सेलेब्स का पसंदीदा ये समोसा स्वाद के साथ सेहत के लिए भी गजब माना जाता है। समोसा में पाचन से लेकर शरीर को एनर्जी देने के गुण होते हैं।

Credit: Pexels

गजब हैं फायदे

समोसा खाना बर्गर खाने की तुलना में हेल्दी माना जाता है।

Credit: Pexels

बीमारियों का सफाया

अगर आप सब्जियों से भरा समोसा खाएं जो एयर फ्राई हो। तो उससे हार्ट अटैक, कैंसर से लेकर किडनी स्टोन, कोलेस्ट्रोल का रिस्क कम होता है।

Credit: Pexels

नुकसान न करें इग्नोर

फायदे के साथ समोसे के नुकसान भी हैं, ज्यादा तेल और मैदा से बने समोसा से वेट गेन होता है, शुगर लेवल अनियंत्रित होते हैं, तथा मेटाबॉलिज्म से जुड़ी दिक्कत भी होती है।

Credit: Pexels

ट्रांस फैट

समोसे में मैदे की तरह ही ट्रांस फैट भी भरपूर मात्रा में होते हैं। जो आपके पेट पर चर्बी चढ़ाने से लेकर ब्लड प्रेशर बढ़ाने और दिल की बीमारियां पैदा करने के लिए जिम्मेदार हैं।

Credit: Pexels

खाएं या नहीं?

समोसा खाने की कोई मनाही नहीं है, आप बस कम तेल, कम नमक और हेल्दी अनाज तथा बहुत सारी सब्जियों से भरा हुआ समोसा नियमित मात्रा में खाएं।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साड़ी में कहर ढाती हैं शाहरुख की हिरोइन, देखें जवान की नयनतारा के देसी लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें