नींबू के छिलकों को ऐसे भी करें इस्‍तेमाल, स‍िंक और फर्श चमकेंगे चकाचक

Mar 22, 2025

Medha Chawla

​नींबू के छिलके​

भारतीय घरों में आमतौर पर नींबू के छिलके फेंक दिए जाते हैं। लेकिन ये साफ-सफाई के लिए बेहद कारगर हो सकते हैं।

Credit: canva

सनस्‍क्रीन कैसे बनाएं

​नींबू के छिलकों का म‍िश्रण​

आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से एक ऐसा जादुई मिश्रण तैयार कर सकते हैं, जिससे आप सिंक और फर्श पर जमी गंदगी दूर कर उसे नए जैसा चमका सकते हैं।

Credit: canva

​बनाने की व‍िधि​

इस मिश्रण को तैयार करने के लिए आपको 5 नींबू के छिलकें, 1 चम्‍मच नमक, 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा और 1 चम्‍मच लिक्विड डिटर्जेंट चाहिए।

Credit: canva

​छिलकों का पेस्ट​

मिक्सर की मदद से नींबू के छिलकों का एक फाइन पेस्ट बना लें और पेस्ट का सारा पानी छान लें।

Credit: canva

You may also like

कुमार विश्वास खाते हैं ऐसी सब्जियां, मंड...
मिर्जा गालिब के 10 मशहूर शेर: हम को उन स...

​सामग्री डालें ​

अब पेस्ट के पानी में 1 चम्मच नमक, 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा और 1 चम्‍मच लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं और इसे एक स्प्रे बोतल में ट्रांसफर कर लें।

Credit: canva

​स‍िंक और फर्श पर करें प्रयोग​

इस मिश्रण को सिंक और फर्श पर छिड़कें और कुछ देर के बाद साफ कर लें। ये मिश्रण जमी हुई गंदगी को दूर करने में सहायक हो सकता है।

Credit: canva

​एसिड का असर​

नींबू के छिलकों में नेचुरल एसिड होता है, जो जिद्दी दाग-धब्बे हटाने में कारगर हो सकता है।

Credit: canva

​तेजी से असरदार​

ये घरेलू नुस्खा तुरंत ही असर दिखाता है और आपके घंटों के काम को मिनटों में करके दिखा देता है।

Credit: canva

​बैक्टीरिया हटाने में प्रभावी​

नींबू और बेकिंग सोडा मिलकर स‍िंक और फर्श को बैक्टीरिया से मुक्त करते हैं और सतह को चिकना बनाते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कुमार विश्वास खाते हैं ऐसी सब्जियां, मंडी-मार्केट में नहीं मिलती, यहां अलग से होती है खेती

ऐसी और स्टोरीज देखें