नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं ये एक चीज, गंजे सिर पर भी उग आएंगे बाल

रितु राज

Dec 18, 2023

बालों का झड़ना

बालों का थोड़ा-बहुत झड़ना तो आम है, लेकिन अगर रोजाना आपके बाल बहुत मात्रा में झड़ रहे हैं तो इसका समय रहते इलाज कराना जरूरी है।

Credit: iStock

Valentine's Thailand PKG

गंजापन

बच्चे से लेकर युवाओं तक में गंजेपन की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ रही हैं। इस वजह कई बार तो शर्मिंदा भी होना पड़ जाता है।

Credit: iStock

विवेकानंद के प्रेरक प्रसंग

हेयर फॉल की वजह

हेयर फॉल की असल वजह स्ट्रेस लेना, नींद की कमी, हॉर्मोनल इंबैलेंस, गलत डाइट, जैसी चीजें हैं।

Credit: iStock

नारियल तेल

ऐसे में गंजेपन से निजात दिलाने में नारियल तेल बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

Credit: iStock

बालों को दे पोषण

नारियल का तेल बालों को पोषण देने का काम करता है। इसमें मौजूद लौरिक एसिड बालों को झड़ने से रोकता है।

Credit: iStock

घर पर तैयार करें ऐंटी हेयर फॉल तेल

इसे तैयार करने के लिए नारियल तेल - 1 कप प्याज - 1 कटा हुआ, करी पत्ता - 10 से 12, कलोंजी (काला तिल) - 1 चम्मच , मेथी के बीज - 1 चम्मच ले लें।

Credit: iStock

बनाने की विधि

सबसे पहले एक कटोरी में 1 कप नारियल तेल लें और इसे धिमी आंच पर पकाएं। थोड़ी देर बाद इसमें कटे हुए प्याज मिलाएं और हल्का ब्राउन होने तक इसे भूनें।

Credit: iStock

करी पत्ता

फिर इसमें करी पत्ता मिलाएं। फिर इसमें 1 चम्मच कलौंजी और 1 चम्मच मेथी के बीज डालकर पकाएं।

Credit: iStock

करें बालों की मालिश

फिर इसे ठंडे होने के लिए छोड़ दें। जब ये ठंडा हो जाए तो इसे कंटेनर में स्टोर करें और हर दिन इससे मालिश करें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शाहरुख-करीना के बच्चों में कूट-कूटकर भरे हैं देसी संस्कार, ऐसे कर रहें खानदान का नाम रौशन

ऐसी और स्टोरीज देखें