​इस लाल तेल से चोटी होगी मोटी, सहेलियां भी पूछेंगी घनी जुल्फों का राज​

Srishti

Apr 2, 2024

झड़ते बाल

आज के समय में हर कोई झड़ते बालों से परेशान है। खराब खान-पान, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, धूप, धूल और प्रदुषण इसके कारण बनते हैं।

Credit: canva

IRCTC Vaishno Devi PKG

लाल तेल

ऐसे में हम आपको एक ऐसे लाल तेल के बारे में बताने वाले हैं, जो बालों को जड़ से मजबूत बनाता है और शाइन भी लाता है।

Credit: canva

गोंद के बीज

यूं तो लाल तेल गोंद के बीजों के निकाला जाता है, लेकिन इसे किचन में रखी चीजों से भी घर पर तैयार करना भी बेहद आसान है।

Credit: canva

ऐसे बनाएं तेल

लाल तेल बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में नारियल तेल, आधा कप मेहंदी पाउडर और 10-12 लाल मिर्च लेनी है।

Credit: canva

मेहंदी पाउडर

सबसे पहले एक कढ़ाई गर्म करके उसमें नारियल तेल और मेहंदी का पाउडर डालना है। इसके बाद इसे अच्छी तरह मिक्स करें और ठंडा होने दें।

Credit: canva

लाल मिर्च पाउडर

तेल के मिश्रण ते ठंडा होते ही इसमें लाल मिर्च को पीस कर डालें। अब इस पूरे पेस्ट को अच्छे से मिक्स करें।

Credit: canva

छानकर बोतल में भरें

अब लाल मिर्च मिले हुए इस तेल को एक बोतल में रखें। आप चाहें तो इसे छानकर भी रख सकते हैं।

Credit: canva

रोजाना करें मालिश

हर हफ्ते कम से कम एक बार रात को सोने से पहले लाल तेल से अपने बालों की अच्छी तरह से मालिश करें। इससे बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और वो मजबूत होंगे।

Credit: canva

हेयर मास्क

अगर आप चाहें तो लाल तेल को हेयर पैक में मिलाकर लगा सकते हैं। इसे अपने बालों पर लगाने के बाद आपको 20-30 मिनट तक रखना होगा और फिर सादे पानी से धोना होगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्यार में धोखे से कैसे बचें? मान लीं जया किशोरी की ये बातें तो नहीं टूटेगा दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें