मिक्सर ग्राइंडर का प्लेट बार बार हो रहा खराब, तो इन 5 ट्रिक्स से दूर होगी दिक्कत

रितु राज

Dec 12, 2023

मिक्सर ग्राइंडर

मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। किसी ना किसी चीज को पीसने या ब्लेंड करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: istock/Instagram

जीवन को बनाया आसान

मिक्सर ग्रांडर ने लोगों के जीवन को काफी आसान बना दिया है। इसकी मदद से मिनटों में लोग मसाले पीस लेते हैं।

Credit: istock/Instagram

खराब हो जाता है मिक्सर

लेकिन कई लोग जब मिक्सर का उपयोग करने जाते हैं तो वो खराब हो जाता है या सही ढंग से नहीं चलता।

Credit: istock/Instagram

टिप्स एंड ट्रिक्स

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप सालों साल मिक्सर को खराब होने से बचा सकते हैं।

Credit: istock/Instagram

ओवर लोडिंग से बचें

कभी भी मिक्सर ग्राइंडर में जरूरत से ज्यादा सामग्री नहीं डालें नहीं तो इसका लिड खुलकर बाहर आ सकता है और इसके अंदर का सामान बाहर निकलकर गिर सकता है।

Credit: istock/Instagram

गरम सामग्री न डालें

कभी भी मिक्सर के अंदर गरम सामग्री न डालें। ऐसा करने से मिक्सर का ढक्कन अचानक से खुल जाता है और सामग्री बाहर गिर सकता है।

Credit: istock/Instagram

गलत ब्लेड्स का इस्तेमाल न करें

गलत ब्लेड्स का इस्तेमाल नहीं करना है। ऐसा करने से मिक्सर खराब हो सकता है।

Credit: istock/Instagram

लिड चेक कर लें

हमेशा मिक्सर ग्राइंडर का स्विच ऑन करते समय उसका लिड चेक कर लें कि ये ठीक से बंद है या नहीं।

Credit: istock/Instagram

इस्तेमाल के बाद ब्लेंडर को धोएं

ब्लेंडर का उपयोग करने के बाद, कुछ लोग इसे नहीं धोते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है। इसलिए मिक्सर ग्रांडर का इस्तेमाल करने के बाद इसे तुरंत धोएं।

Credit: istock/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस देश में ब्रेड खाकर जीते हैं लोग, सफेद या ब्राउन नहीं इस वैरायटी की है भारी डिमांड

ऐसी और स्टोरीज देखें