फर्राटेदार इंग्लिश बोलेगा 5 साल का बच्चा, जानें बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के आसान ट्रिक्स​

Srishti

Apr 21, 2024

पेरेंट्स की ख्वाहिश

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा कम उम्र से ही फर्राटेदार इंग्लिश बोले।

Credit: canva

IRCTC Uttarakhand Package

स्कूल-ट्यूशन

इसके लिए माता-पिता अपने बच्चे को अच्छे से अच्छे स्कूल में भेजते हैं, ट्यूशन भी लगवाते हैं लेकिन फिर भी उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता।

Credit: canva

Drinks For Joint Pain

आसान ट्रिक्स

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे न सिर्फ आपका बच्चा इंग्लिश पढ़ने-लिखने में रूचि लेगा बल्कि फर्राटेदार अंग्रेजी भी बोलेगा।

Credit: canva

IRCTC Kerala Package

इंग्लिश में बात करें

अगर आप चाहते हैं कि बच्चा इंग्लिश बोलने लगे तो सबसे पहले पेरेंट्स को इंग्लिश में बात करना शुरू करना चाहिए। आप जिस भाषा में बच्चे से बात करेंगे वो उसी भाषा में आपको जवाब देने की कोशिश करेगा।

Credit: canva

इंग्लिश कार्टून दिखाएं

अब आजकल के बच्चे टीवी और मोबाइल में ज्यादा लगे रहते हैं। ऐसे में आपको 2-3 साल की उम्र से ही उन्हें इंग्लिश फिल्म और कार्टून दिखाने चाहिए। बच्चे जो देखते हैं, वो कॉपी करते हैं।

Credit: canva

सुनाएं इंग्लिश कहानियां

बच्चों को जब आप बेड टाइम स्टोरी सुनाते हैं तो हमेशा कहानी का भाषा इंग्लिश ही रखें।

Credit: canva

इंग्लिश गाने सुनाएं

बच्चों को कविता हो या गाने इंग्लिश में ही सुनाए और दिखाएं। इससे उनकी रुचि भी बढ़ेगी और वो इसे दोहराते हुए प्रैक्टिस भी कर पाएंगे, जिससे उन्हें इसे सीखने में मदद मिलती है।

Credit: canva

मोटिवेट करें

बच्चों को इंग्लिश बोलने के लिए हमेशा इसके फायदे को समझाएं और मोटिवेट करें। घर में अगर दो बच्चे हैं, तो उन्हें आपस में इंग्लिश में ही बोलने को कहें और खुद भी उनसे इसी लैंग्वेज में बात करें।

Credit: canva

टोके नहीं

कुछ पेरेंट्स की आदत होती है, यदि बच्चा गलत इंग्लिश बोल रहा होगा तो वे उसे बीच में ही टोककर उसकी भाषा में सुधार करने लगते हैं। ध्यान रखें, इस समय बच्चा सिर्फ सीख रहा होता है। ऐसे में उसकी बात पूरी होने के बाद ही आपको कुछ बोलना चाहिए।

Credit: canva

करें पहल

आपको बस कम उम्र में पहल करने की जरूरत है, बच्चा अपने आप इंग्लिश में इंट्रेस्ट लेने लगेगा।

Credit: canva

IRCTC Uttarakhand Package

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पुराना शिफॉन-कॉटन छोड़ गर्मियों में पहने ये तीन साड़ियां, नए लुक में लगेंगी एकदम अप्सरा

ऐसी और स्टोरीज देखें