Sep 12, 2023

आटे में नहीं लगेंगे कीड़े, इस तरह करें स्टोर, महीनों तक रहेगा फ्रेश

रितु राज

हर दूसरे दिन आटा खरीदना मुश्किल

रोटी अमुमन हर घर में बनता है और इसके लिए हर दूसरे दिन मार्केट से आटा खरीदना काफी मुश्किल होता है।

Credit: iStock

लंबे समय तक करते हैं स्टोर

ऐसे में ज्यादातर लोग एक बार में आटा खरीद लेते हैं और उसे स्टोर करके रख देते हैं।

Credit: iStock

लग जाते हैं कीड़े

लेकिन ज्यादा दिनों तक स्टोर करने की वजह से आटे में कीड़े लग जाते हैं जिस वजह से आटे का इस्तेमाल कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है।

Credit: iStock

आटा स्टोर करने के टिप्स

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आटे को 6 महीने से ज्यादा समय तक स्टोर कर सकेंगे।

Credit: iStock

कंटेनर में रखें आटा

लंबे समय तक आटे को फ्रेश रखने के लिए एल्यूमीनियम या स्टील के कंटेनर का इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

आटे में मिलाएं नमक

नमक आटे से कीड़ों को दूर रखने में मदद करता है। ऐसे में आटे में थोड़ा नमक मिलाकर स्टोर करें। ऐसा करके महीनों तक आटे को फ्रेश रख सकते हैं।

Credit: iStock

तेजपत्ता

तेजपत्ते की गंध से कीड़े भागते हैं। ऐसे में आटे के कंटेनर में आप 5-6 तेज पत्तों को रखें। इससे कीड़े नहीं लगेंगे।

Credit: iStock

लौंग

लौंग के इस्तेमाल से भी आटे में कीड़े नहीं लगते हैं। इसके लिए आटे के कंटेनर में 5-6 लौंग रखकर इसे स्टोर करें। 6 महीने तक फ्रेश रहेगा आटा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इंसान ही नहीं ये जानवर भी रखते हैं एक दूसरे का नाम, बता दिया तो Discovery के उस्ताद

Find out More