लाते ही सूख जाते हैं पालक के पत्ते, इस तरह रहेंगे लंबे समय तक एकदम ताजा

मेधा चावला

Sep 30, 2023

पालक की पत्तियां बहुत ही नाजुक होती हैं। जानें कैसे इनको लंबे समय तक फ्रेश रखें।

Credit: canva

पालक को सूखे कंटेनर में स्टोर करके रखें। इससे ये नमी से खराब नहीं होंगे।

Credit: canva

बार बार चेक करें और खराब हो रहे पत्ते अलग करते चलें।

Credit: canva

पालक को सूखे कागज में लपेट कर भी रखा जा सकता है। ऐसे ये ताजा रहेंगे।

Credit: canva

किसी प्लास्टिक बैग या एयरटाइट कंटेनर में रखकर फ्रिज के सब्जी वाले हिस्से में स्टोर करें।

Credit: canva

ब्लांच करके, ठंडे पानी से निकाल कर भी पालक के पत्तों को रखा जा सकता है।

Credit: canva

पालक की प्यूरी बनाकर भी स्टोर कर सकते हैं। इससे आप 15 दिन आराम से पालक यूज कर सकेंगे।

Credit: canva

बड़े पत्तों वाली पालक को लंबे समय तक रखने के लिए न खरीदें।

Credit: canva

कटे पत्तों वाली पालक न खरीदें। ये जल्दी मुरझा जा जाती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्रीम पाउडर का बाप है ये सफेद पत्थर, शरीर के लिए कहलाता है अमृत

ऐसी और स्टोरीज देखें